भदोही (संजय सिंह). नाबालिग को फुसलाकर भगा ले जाने केआरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपहृता को भी बरामद कर लिया गया है। मामला भदोही थाना क्षेत्र का है।
भदोही पुलिस के मुताबिक नाबालिग के भाई ने मामले की तहरीर दी थी। इसके आधार पर पुलिस ने 20 अगस्त, 2024 को धारा-137(2),87 का केस दर्ज किया था। भदोही पुलिस ने बताया कि रविवार (छह अक्टूबर) को स्थानीय पुलिस टीम ने अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया।
मामले में दर्ज केस के वांछित विशाल प्रजापति पुत्र संतलाल प्रजापति (ग्राम अमीलोरी, भदोही) को रेलवे स्टेशन भदोही से गिरफ्तार कर लिया गया है। विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी का चालान भेज दिया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।