होली, बारावफात के मद्देनजर पुलिस ने किया फ्लैगमार्च
आमजन से प्रेम,भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील
भदोही (अनंत गुप्ता). उत्साह और रंगों के पर्व होली के मद्देनजर शुक्रवार को चौरी क्षेत्र में पुलिस व प्रशासन की टीम ने फ्लैगमार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और प्रेम, भाईचारे के साथ होली का पर्व मनाने की अपील की। एसडीएम भदोही डा. कृपाशंकर पांडेय ने कहा, होली का पर्व हमें आपस में मिल-जुलकर रहने की सीख देता है। सभी क्षेत्रवासी आपसी एका का परिचय देते हुए रंगोत्सव मनाएं। एक दूसरे का सम्मान करें।
एसडीएम ने कहा, होली के दिन किसी पर कीचड़ न फेंके। हानिकारक रंगों का इस्तेमाल न करें। रंग लगाने के दौरान आंख, नाक और कान का विशेष ध्यान रखें। वाहन चलाते समय किसी पर भी रंग न डालें, इससे हादसा हो सकता है। दूसरी तरफ क्षेत्राधिकारी उमेश्वरप्रभात सिंह ने सभी क्षेत्रवासियों से होली और बारावफात का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की।
यह भी पढ़ेंः वरिष्ठ पत्रकार के घर पहुंच पूर्व सांसद ने जताई संवेदना
यह भी पढ़ेंः HT लाइन के तार की चपेट में आने से युवक की मौत
चौरी पुलिस की अगुवाई में निकला फ्लैग मार्च चौरी के रोटहा, कोलहड़, चौरी बाजार होते हुए परसीपुर स्टेशन तक पहुंचा, जहां पर जुटे लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की गई। एसओ मनोज कुमार ने कहा, मिलावटी शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से सहयोग की अपील की है। कहा, शांतिपूर्ण माहौल में खलल डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
इस मौके पर एसओ चौरी मनोज कुमार के साथ चौकी इंचार्ज अविनाशचंद्र त्रिपाठी, एनटी भदोही समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। दूसरी तरफ ममहर बाजार में भी पुलिस प्रशासन ने फ्लैग कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।