पूर्वांचल

अशोक कुमार का पौधरोपण अभियान जारी, 2054वें दिन लगाया रुद्राक्ष का पौधा

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत 10 अक्टूबर, 2017 से अनवरत पौधरोपण अभियान चला रहे शिक्षक अशोक कुमार का भगीरथ प्रयास अनवरत जारी है। अभियान के 2054वें दिन उन्होंने मथुरा-वृंदावन में रुद्राक्ष का पौधा लगाया।

रुद्राक्ष का पौधे लगाने के बाद शिक्षक अशोक कुमार ने कहा, आज मैं धन्य हो गया जो मुझे कान्हा की नगरी में पौधरोपण करने का मौका मिला। वृक्षारोपण करते हुए स्काई विंग्स में मौजूद लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को हर व्यक्ति कम से कम 5 वृक्षों का वृक्षारोपण कर उस पर लाल फीता या रक्षा सूत्र बांधकर उसके संरक्षण जिम्मेदारी ले और उसको सुरक्षा प्रदान करें ताकि हमारी आने वाली नस्लों को जल और वायु तो कम से कम शुद्ध मिल सके।

वरना आज तो धरती का तापमान 45-46 डिग्री तापमान सहने को विवश है, अगर इसी प्रकार हम अनावश्यक रूप से पेड़ों को काटते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब 55 और 60 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तापमान होगा उसके बाद जीवन समाप्त होने हो जाएगा इसलिए आइए हम सब मिलकर के इस अभियान को सफल बनाएं।

फर्जी बैंक का एक और जालसाज ओबरा से गिरफ्तार, लैपटाप समेत दस्तावेज बरामद
नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों ने ली शपथ, विकास को देंगे नई उड़ान
SDM बारा ने चेयरमैन पार्वती कोटार्य और सभासदों को दिलाई शपथ
 Menstrual Hygiene Day: माहवारी सामान्य शारीरिक प्रक्रिया, खुलकर बात करना फायदेमंद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button