पूर्वांचल

Eye Flu: कंजक्टिवाइटिस की चपेट में स्कूली बच्चे और शिक्षक

सीएचसी और पीएचसी पर इलाज की सुविधा उपलब्धः सीएमओ

भदोही (विष्णु दुबे). औराई क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवं शहरों में इस समय आंख की बीमारी कंजक्टिवाइटिस (conjunctivitis) तेजी से फैल रही है। मिली जानकारी के अनुसार औराई क्षेत्र में केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय में छात्राएं समेत प्राध्यापक भी आई फ्लू (Eye Flu) से पीड़ित हो गए हैं। इसी तरह कंपोजिट विद्यालय मटकीपुर, घोसिया में टेंडर हार्ट्स इंग्लिश स्कूल, आदर्श बाल निकेतन जूनियर हाईस्कूल घोसिया जयरामपुर, अमर शिक्षण संस्थान घाटमपुर माधोसिंह, सेंट जोंस स्कूल औराई में कई बच्चों व उनके परिवारों में आई फ्लू की बीमारी हो गई है।

बीमारी से पीड़ित बच्चों ने बताया कि आंखें लाल (Eye Flu) हो गई हैं, दर्द हो रहा है। बच्चों ने कहा कि आंखों में समस्या होने हम लोगों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस संबंध में मुख्यचिकित्साधिकारी डा. संतोष कुमार चक ने बताया कि आई फ्लू बीमारी से बचने के लिए अपना हाथ साबुन से धोएं। काला चश्मा का प्रयोग व धूप से बचाव करें।

 Eye flu or conjunctivitis: लाल या पिंक होने पर ऐसे करें अपनी आंखों की सुरक्षा
 सीएचसी सुरियावां में लगा मानसिक रोगियों का कैंप, 20 मरीजों ने कराई जांच

सीएमओ ने कहा, पीएचसी व सीएचसी पर Conjunctivitis से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में आंखों का ड्राप व दवाएं उपलब्ध हैं। यदि किसी भी व्यक्ति को आंख से संबंधित समस्या होती है तो वह नजदीकी सरकारी अस्पताल अथवा चिकित्सालयों में संपर्क करें। सीएमओ ने कहा कि यदि किसी भी स्कूल अथवा गांवों में अधिक समस्या हो तो स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आई फ्लू से पीड़ित मरीजों का उपचार किया जाएगा।

जनता दर्शन में नवागत कप्तान ने सुनीं समस्याएं

भदोही. नवागत पुलिस अधीक्षक डा. मीनाक्षी कात्यान द्वारा प्रतिदिन की भांति जनता दर्शन में आए फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। इसी क्रम में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा कार्यालय/थानों पर सुनी गईं।

प्रतिदिन की जा रही जनसुनवाई के क्रम में गुरुवार को एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन द्वारा जनता दर्शन में आए फरियादियों की शिकायतों को सुना गया। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को आदेशित किया गया। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सचेत किया कि जनसुनवाई, महिला हेल्पडेस्क को और अधिक प्रभावशाली बनाएं ताकि शिकायतकर्ता को अनावश्यक रुप से अपने थाने से पुलिस कार्यालय आने की आवश्यकता न हो, साथ ही निर्देशित किया गया कि जिस समस्या का समाधान थाना स्तर से हो सकता है, उनका समाधान थाना स्तर पर ही समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें।

 कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं, 24 घंटे खुला है मोबाइलः डा. मीनाक्षी
 Gyanvapi case: मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज, ASI के सर्वे को हरी झंडी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button