इंटरमीडिएट की परीक्षा में बैठा था साल्वर, दो के खिलाफ केस दर्ज
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान एक साल्वर पकड़ा गया है। एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि भदोही थाना क्षेत्र के परीक्षा केंद्र- लक्ष्मण प्रसाद इंटर कॉलेज वीरभद्र करियांव पर इंटरमीडिएट हिंदी विषय परीक्षा चल रही थी। इस दौरान की गई जांच में एक परीक्षार्थी पर संदेह हुआ। उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा है।
यह भी पढ़ेंः Prayagraj: झूंसी में युवक की पीट-पीटकर हत्या, हिरासत में नामजद युवक
यह भी पढ़ेंः बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर धारा 144 प्रभावी, 31 मार्च तक प्रभावी रहेगा आदेश
यह भी पढ़ेंः कड़ी निगरानी के बीच बोर्ड परीक्षा शुरू, कंट्रोल रूम से की जा रही निगरानी
एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि इंटरमीडिएट के वास्तविक परीक्षार्थी अमन शुक्ल पुत्र रवींद्र शुक्ल के स्थान पर दूसरे विद्यार्थी नितिन पांडेय पुत्र ओमप्रकाश पांडेय (निवासीगण असवां, रामपुर, जौनपुर) को पकड़ा गया है। इस मामले में केंद्र व्यवस्थापक से मिली तहरीर के आधार पर दोनों के विरुद्ध भदोही पुलिस ने धारा 419 व 6/10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया है।
यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। जनपद में 105 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर पुलिस कर्मियों की पर्याप्त संख्या में ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे की मदद से परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जा रही है। सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक टीम सहित सीसीटीवी कैमरों की निगरानी कंट्रोल रूम से की जा रही है।