अवध

देश को तपेदिक मुक्त बनाने के लिए 15 मई से चलेगा विशेष अभियान

सीएमओ ने बनाई रूपरेखा, सीएचओ को दी गई विशेष जिम्मेदारी

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). वर्ष 2025 तक भारत को तपेदिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से आगामी 15 मई से विशेष अभियान का संचालन किया जा रहा है। यह अभियान 21 दिन तक अनवरत चलेगा। इस दौरान प्रत्येक सप्ताह मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान में आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की अहम भूमिका होने वाली है।

सीएमओ जीएम शुक्ल ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीबी संबंधी सेवाओं को बेहतर करने के लिए 15 मई से 21 कार्यदिवस तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से चलाए जाने वाले अभियान के दरम्यान प्रत्येक सप्ताह एचडब्लूसी पर कैंप का आयोजन होगा। सीएमओ ने बताया कि इस आयोजन के लिए सभी सीएचओ को प्रशिक्षित किया गया है।

CBSE Result 2023: जान देने की क्या जरूरत थी कुणाल, नंबर ही तो कम आए थे!
UP को मां और Mumbai को मासी का दर्जा देते हैं नॉर्थ इंडियंसः मनसे विधायक

सरकार द्वारा 2025 में क्षय रोग की समाप्ति का लक्ष्य रखा गया है, इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मिशन मोड में कार्य किया जा रहा है। सीएचओ को प्रशिक्षण में क्षय रोग के लक्षण, जांच एवं उपचार के बारे में अवगत कराया गया और सभी क्षय रोगियों की सूचना निःक्षय पोर्टल पर आनलाइन फीड करने का निर्देश दिया गया, इसके अलावा तपेदिक रोगियों की जाने वाली सुविधाओं से भी अवगत कराया गया।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया है कि 15 मई से 21 दिन तक चलने वाले विशेष अभियान में तपेदिक के लक्षण वाले रोगियों की जांच एवं जन जागरूक किया जाएगा। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर विशेष अभियान के दौरान मरीजों को डायबिटीज एवं एचआईवी की भी जांच उपलब्ध कराई जाएगी।

अपने हक के लिए पेंशनर्स को उठानी होगी आवाजः आरएस वर्मा
 ट्रेन की चपेट में आई युवती, भुपियामऊ रेलवे स्टेशन के निकट हुआ हादसा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button