सेंट थॉमस स्कूल में 276 मतगणना कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
भदोही (संजय सिंह). चार जून को होने जा रही लोकसभा चुनावकी मतगणना केलिए मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। सेंट थामस स्कूल में सभी मतगणना कर्मियों को उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराया गया।
मतगणना चार जून को सुबह आठ बजे से शुरू होगी। प्रशिक्षण हाल में डीईओ विशाल सिंह ने ट्रेनिंग का जायजा लिया। मास्टर ट्रेनर राकेश सिंह ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से प्रशिक्षण दिया, जिसमें ईवीएम, पोस्टल बैलेट के साथ ही ईटीपीबीएस की मतगणना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण सत्र में 276 कर्मियों ने भाग लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि ईवीएम एवं पोस्टल बैलेट आदि का प्रशिक्षण पूर्ण मनोयोग से प्राप्त करें, ताकि मतगणना के समय किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। मतगणना एजेंट को रिजल्ट इस प्रकार से दिखाया जाए, ताकि एजेंट उसे आसानी से देख व नोट कर सकें।
मतगणना पर्यवेक्षक द्वारा बोलकर भी रिजल्ट बताया जाएगा, यदि आवश्यकता हो तो रिजल्ट बटन को दोबारा दबाकर रिजल्ट दिखाएं।
सीडीओ यशवंत कुमार सिंह ने सभी मतगणना कार्मिकों को निर्देशित किया कि मतगणना के दिन प्रातः 6:00 बजे अपने परिचय पत्र और ड्यूटी आदेश के साथ मतगणना स्थल पर पहुंच जाएंगे। प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल बैलेट प्रभारी शिवनारायण सिंह, प्रशिक्षण प्रभारी ज्ञान प्रकाश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।