चौखंडी रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा
भदोही (संजय सिंह). इंटरसिटी एक्सप्रेस से बनारस जा रहा युवक हादसे का शिकार होगया। यह हादसा चौखंडी रेलवे स्टेशन के पास हुआ। युवक इंटरसिटी एक्सप्रेस से काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने जा रहा था। सूचना पर जीआरपी मड़ुवाडीह ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा।
जानकारी के मुताबिक सुरियावां थाना क्षेत्र के चकचंदा निवासी बृजेश कुमार गुप्ता (44) शनिवार के शाम इंटरसिटी एक्सप्रेस से बनारस दर्शन के लिए निकला था। चौखंडी पहुंचने पर वह ट्रेन से नीचे गिर गया और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। हालांकि, वह ट्रेन से गिरा कैसे, यह स्पष्ट नहीं हो सका।
चौखंडी रेलवे स्टेशन के द्वारा इस हादसे की जानकारी जीआरपी को दी गई। मौकेपर पहुंची जीआरपी मडुवाडीह ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा। मृतक की पहचान उसके जेब से मिले मोबाइल और आधार कार्ड से हुई। हादसे की जानकारी होने पर उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। रविवार को बनारस में पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
2 Comments