पहले दो घंटे में 9.37 फीसद मतदान, 11.84 फीसद पोलिंग के साथ सुरियावां सबसे आगे
भदोही (राजकुमार सरोज). जिले के सभी सातों निकायों के लिए शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी है। सुबह सात बजे से ही जनपद के सभी 261 बूथों पर मतदान शुरू हो गया था। पहले दो घंटे के दौरान कुल 9.37 फीसद वोट डाले जा चुके थे। जबकि 11.84 फीसद वोटिंग के साथ नगर पंचायत सुरियावां प्रथम स्थान पर है।
प्रथम दो घंटे में नगर पालिका भदोही में 8.39 प्रतिशत और गोपीगंज में 10.37 फीसद वोटिंग हो चुकी है। इसके अलावा नगर पंचायत ज्ञानपुर में 10.99 प्रतिशत, सुरियावां में 11.84 फीसद, नगर पंचायत नई बाजार में 10.80, खमरिया में नौ फीसद और नगर पंचायत घोसिया में 10.48 प्रतिशत मतदाता अपने अधिकारों का प्रयोग कर चुके हैं। सभी केंद्रों पर मतदान अनवरत जारी है।
जिलाधिकारी गौरांग राठी, एसपी डा. अनिल कुमार के सभी चुनाव में लगाए गए सभी अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट मुस्तैदी के साथ अनवरत भ्रमण पर हैं। सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के समय नगर पालिका भदोही के मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय अयोध्यापुरी के बूथ संख्या 13, 14 व 15 पर तकनीकी खामी आई थी, जिसे तत्काल दुरुस्त कर मतदान प्रक्रिया शुरू करवाई गई।
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने की अपीलः पहले मतदान उसके बाद जलपान |
Fire in Bareilly: फोम बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार मजदूरों की मौत |