भदोही (संजय सिंह). ऊंज पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक मालवाहक बोलेरो (पिकअप) से नौ मवेशियों को बरामद किया है, जिसमें छह गाय, तीन बैल और एक बछड़ा शामिल है।
यह बरामदगी चेकिंग के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरब्रिज के पूर्वी छोर ग्राम ऊंज के पास से की गई। अंधेरे का फायदा उठाकर गो तस्कर भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
बरामदशुदा गोवंश व वाहन को कब्जे लेते हुए फरार तस्करों के विरुद्ध धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रमाकांत यादव, एसआई बृजलाल मिश्र, सरफराज अहमद, जय नारायण सिंह यादव, कुंवर मयंक सिंह व देवेंद्र यादव शामिल रहे।
एक अभियुक्त जिला बदर
भदोही. चोरी, नकबजनी के मामलों के आरोपी को छह महीने के लिए जिला बदर किया गया है। भदोही पुलिस ने बताया कि चोरी, नकबजनी जैसे अपराधों के द्वारा सामान्य जनता में भय व्याप्त कर गुंडागर्दी करने वाले अभ्यस्त अभियुक्त सतीश कुमार मौर्य पुत्र जयराम मौर्य (निवासी अहमदपुर फुलवरिया, भदोही) को जिला मजिस्ट्रेट ने छह महीने के लिए जिला बदर किया है। यह कार्रवाई यूपी गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत की गई है।