अवधराज्य

LIC का मतलब‘जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी’

भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा नैनी में मनाया गया 68वां स्थापना दिवस

प्रयागराज (राहुल सिंह). एलआईसी (LIC) का स्थापना दिवस समारोह नैनी कार्यालय में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। भारतीय जीवन बीमा निगम नैनी, 31एन के शाखा प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह ने 68 वर्ष के सुनहरे सफर पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, एलआईसी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है।

एलआईसी का नाम सुनते ही लोगोंके जेहन में टैगलाइन ‘जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी’ तुरंत घूम जाती है। हम, इसी विश्वास को बनाए रखते हुए निरंतर कार्यरत हैं। लोगोंकी सेवा सर्वोपरि है। कंपनी अपने पालिसी धारकों के हितों का ध्यान रखते हुए समय-समय पर उनके अनुकूल पालिसी का क्रियान्वयन करती रहती है।

अखिलेश कुमार सिंह ने कहा, दावा भुगतान भी 99 फीसद से अधिक है। यह विश्व में सबसे अधिक है। इसके अलावा एलआईसी अपने हितधारकों को मुनाफा पहुंचाने के लिए निवेश भी करती है।

पीके मिश्र ने कहा, भारतीय बीमा कर्मचारी संघ की स्थापना एक जुलाई 1951 में हुई थी। संघ ने स्थापना काल से ही निजी कंपनियों के राष्ट्रीयकरण के लिए संघर्ष किया। इसी के फलस्वरूप एक सितंबर, 1956 को 250 से अधिक निजी बीमा कंपनियों का एकीकरण हुआ और एलआईसी के रूप में एक विश्वसनीय ब्रांड हमारे सामने आया। उन्होंने भी 68 वर्षों के सफर पर प्रकाश डाला।

15 सिंतबर तक दावों पर तुरंत भुगतान

एलआईसी एक सितंबर से 15 सितंबर तक बीमा सेवा सप्ताह मना रही है। इस दौरान पालिसी धारकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है, जिसमें उनके दावों का तुरंत भुगतान करने का अभियान चल रहा है। इसके पूर्व दीप जलाकर सभी लोगों ने संयुक्त रूप से स्थापना दिवस समारोह का आगाज किया। स्थापना दिवस के मौके पर कार्यालय कोआकर्षक ढंग से सजाया गया था। कार्यक्रम में डीएमओ कमलेश कुमार, विकास अधिकारी अजय कुमार गुप्ता, सर्वेश सिंह, लालता तिवारी, ओपी मिश्र, एसके गुप्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button