अंडर-18 फुटबाल प्रतियोगिताः मेजबान जिला स्टेडियम की टीम ने जीता फाइनल
सेंट जेवियर्स की टीम बनी उपविजेता, जिला स्तरीय प्रतियोगित में आठ टीमों ने लिया हिस्सा
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिला खेल स्टेडियम मूसीलाटपुर में अंडर-18 जिलास्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्थानों से आई आठ फुटबॉल की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में फाइनल मैच सेंट जेर्वियस स्कूल और मूसीलाटपुर स्टेडियम के खिलाडियों के बीच खेला गया। फाइनल में मूसीलाटपुर की टीम ने सेंट जेर्वियस को 6-0 से हराया।
फुटबॉल मैच में सागर शर्मा, सफाक अली और प्रशांत राय के बेहतर प्रदर्शन से टीम ने जीत दर्ज की। मूसीलाटपुर के खिलाड़ियों ने फाइनल मुकाबले में टीम भावना का प्रदर्शन किया। टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने स्थान पर बेहतरीन प्रदर्शन किया।
शारदीय नवरात्र के पहले ही दिन फड़ पर छापा, तीन जुआरी गिरफ्तार |
17 को परिनिर्वाण दिवस मनाएगा अपना दल, उठाई जाएगी सीबीआई जांच की मांग |
समापन समारोह के अतिथि के रूप में स्वदेशी मंच के विकास सिंह ने खिलाडियों को सम्मानित करते हुए कहा कि खेल हमें आपसी प्रेम और भाईचारा के साथ सौहार्द का भी संदेश देता है। कहा कि खेलों में हार जीत तो होती रहती है, लेकिन जीत या हार को ध्यान में रखकर आपसी विचार में कोई टकराव नहीं होना चाहिए। क्योंकि, खेल ही एक ऐसा माध्यम है, जो सभी को समान रूप से अपनी प्रतिभा को उजागर करने का मौका देता है। इसलिए सभी खिलाडियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए।
प्रतियोगिता की आयोजक बिंदु सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को खेलते से समय विरोधी टीम के हर एक खिलाड़ी की हर गतिविधि पर नजर बनाए रखनी चाहिए, क्योंकि सच्चा खिलाडी वही होता है जो अपनी रणनीति और विरोधी की हर चाल को मात देते हुए जीत दर्ज करे। इस मौके पर अक्षय सिंह, ज्ञान मालवीय, विनय कुमार, राजकमल, अहमद समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
पूजा पंडाल में ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे शार्ट सर्किट की गुंजाइश बचे |
छह महीने से पैमाइश और मेड़बंदी की फाइल दबाए बैठे हैं कानूनगो, अदालत का आदेश भी ठेंगे पर |