पूर्वांचल

सीडीओ ने की नवग्रह वाटिका की स्थापना, पौधरोपण की अपील

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह द्वारा नवग्रह वाटिका की स्थापना की गई। नवग्रह वाटिका की स्थापना करते हुए यशवंत कुमार सिंह ने कहा कि यदि हम भारतीय अपने अतीत की ओर झांके तो हमें ज्ञात होगा कि पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में हमारे पूर्वज कितने बुद्धिमान और दूरदर्शी थे।

उन्होंने जीवन में वृक्षों की महत्ता और उपयोगिता का अनुभव किया और इसी दृष्टि से उन्होंने लोक-जीवन में वृक्ष पूजा की परंपरा प्रचलित की, जिसकी हम पूजा करेंगे, निश्चय ही हम उसका संरक्षण और विकास चाहेंगे। संभवतः इसी भावना से प्रेरित होकर उन्होंने वृक्ष पूजा की परंपरा प्रचलित की होगी।

Gyanvapi case: मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज, ASI के सर्वे को हरी झंडी
कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं, 24 घंटे खुला है मोबाइलः डा. मीनाक्षी

सीडीओ ने कहा, रामायण में समस्त कामनाओं को पूर्ण करने वाले वृक्ष का उल्लेख मिलता हैं तो बौद्ध धर्म में भी वृक्ष की महत्ता प्रतिपादित करने वाले अनेकानेक साक्ष्य मिलते हैं। मेरा भीह सपना था कि विकास भवन परिसर में नवग्रह वाटिका की स्थापना की जाए। नवग्रह वाटिका की स्थापना करने में अशोक कुमार गुप्ता ने अपना पूर्ण सहयोग दिया है। अशोक कुमार गुप्ता का पर्यावरण के प्रति समर्पण और उत्साह काबिले तारीफ है। इस अवसर पर रामानंद, राम उजागिर सिंह, कैलाशनाथ यादव, विवेक कुमार श्रीवास्तव एवं आलोक गुप्ता  उपस्थित रहे।

रेलवे के 15 क्विंटल लोहे संग धरे गए बदमाश, पुलिस पर फेंके थे बम
 दिव्यांग गुरप्रीत ने बीएसए को सुनाया पहाड़ा, प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button