घरों में पहुंचेगा तिरंगा स्टीकर लगा हुआ गैस सिलेंडर
सीडीओ और डीएसओ ने आज स्टीकर लगे गैस सिलेंडरों से भरे वाहन को दिखाई हरी झंडी
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के मार्गदर्शन में सीडीओ भानु प्रताप सिंह ने गैंस सिलेंडरों पर स्टीकर चस्पाकर गैंस सिलेंडर आपूर्ति वाहन को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह, जिला सूचना अधिकारी डा. पंकज कुमार, ‘‘खान भारत गैस ग्रामीण वितरक के प्रबंधक शाहिद खान उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः भदोही के 728 कोटेदारों ने निकाली मोटरसाइकिल रैली
मुख्य विकास अधिकारी ने गैंस सिलेंडरों पर तिरंगा स्टीकर चस्पाकर करते हुए बताया कि सिलेंडरों के माध्यम से प्रत्येक घरों में हर घर तिरंगा फहराने की अपील की जा रही है। बताया कि जैसे गैंस सिलेंडर ऊर्जा का प्रतीक है वैसे ही भारतीय समाज के चेतना जागरूकता में महिलाएं ऊर्जावान हैं। वह स्वयं जागरूक होते हुए घर, परिवार, मोहल्ले व समाज को जागरूक करती है। जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह ने हास्टल चौराहा जोरई स्थित ‘‘खान भारत गैस ग्रामीण वितरक एजेंसी पर तिरंगा स्टीकर अभियान का शुभारंभ करते हुए बताया कि हर घर तिरंगा के दृष्टिगत जनपद के सभी गैस एजेंसियों द्वारा तिरंगा स्टीकर युक्त सिलेंडर की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर ‘‘खान भारत गैस ग्रामीण वितरक एजेंसी एवं आपूर्ति विभाग के सप्लाई इंस्पेक्टर व कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः मोटरसाइकिल के इंजन, तमंचा संग दो गिरफ्तार