इटौंजा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 10 लोगों की मौत
मुंडन संस्कार के लिए उनाई देवी मंदिर जा रहे थे ट्रैक्टर-ट्राली सवार लोग
एसडीआरएफ ने स्थानीय लोगों की मदद से चलाया रेस्क्यू आपरेशन
लखनऊ (the live ink desk). बच्चे के मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए उनाई देवी मंदिर जा रहे लोगों की ट्रैक्टर-ट्राली हादसे का शिकार हो गई। इटौंजा के समीप ओवरटेक करने की कोशिश में ट्रैक्टर समीप स्थित तालाब में पलट गया और ट्राली में सवार सभीलोग तालाब के पानी में डूब गए। हादसे केब द मची चीख-पुकार के बाद आसपास के लोग व राहगीर दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ट्राली के औंधे मुंह पलटी होने के कारण एसडीआरएफ की मदद ली गई और बाद में क्रेन की मदद से तालाब में पलटे ट्रैक्टर-ट्राली को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है, जबकि तीन दर्जन से अधिक लोगों का इलाज जारी है। इस हादसे में कुछ लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, समाचार लिखे जाने तक राहत-बचाव कार्य जारी था। मृतकों की पहचान अंशिका, सुनीता, मालती, बिट्टू, रुचि मौर्या, सुखरानी, सुषमा मौर्या, कोमल, केतकी देवी और अन्नपूर्णा के रूप में हुई है।
शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन यह हादसा राजधानी मुख्यालय से तकरीबन 30 किलोमीटर के फासलेपर हुआ। इस हादसे की जानकारी होने पर डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार और एसपी (ग्रामीण) हृदेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ेंः Pratapgarh: शारदा सहायक में उतराया मिला युवक का शव
जानकारी के मुताबिक सीतापुरजनपद के अटरिया क्षेत्र के तिकोई गांव निवासी सभी लोग ट्रैक्टर-ट्राली से मुंडन करवाने के लिए उनाई देवी मंदिर जा रहे थे। जिस रास्ते पर यह हादसा हुआ, वह काफी सकरा है। 46 लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्राली जैसे ही इटौंजा-कुम्हरावां मार्ग के गद्दीनपुरवा के पास पहुंची, उसी दौरान एक बाइक सवार सामने आ गया, इस पर ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी कोबाएं लेते हुए पटरी से नीचे उतार दिया। रफ्तार ज्यादा होने के कारण जब तक चालक ट्रैक्टर को ऊपर सड़क पर ला पाता, ट्रैक्टर-ट्राली किनारे स्थित तालाब में पलट चुकी थी।
यह भी पढ़ेंः एक बाइक की तलाश में यूपी पुलिस को 11 मिल गई
स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस वक्त यह हादसा हुआ, ट्रैक्टर-ट्राली काफी रफ्तार में थी। फिलहाल हादसे की जानकारी होते ही एसडीआरएफ की मदद ली गई और रेस्क्यू आपरेशन चलाने के लिए उक्त मार्ग को दोनों तरफ ब्लाक कर क्रेन की मदद से ट्रैक्टर और ट्राली को तालाब से बाहर निकाला गया।
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया है।