अमेरिका में तीन दर्जन से अधिक अस्पतालों ने गर्भपात पर लगाया बैन
वॉशिंगटन। अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा गर्भपात पर लगाई रोक के बाद अस्पतालों ने गर्भपात करने से मना करना शुरू कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक तकरीबन 43 अस्पतालों ने गर्भपात को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गर्भपात पर प्रतिबंध लगाए जाने से पूरे अमेरिका में हजारों लोग इसके विरोध में उतर आए थे। इसे लेकर कई स्थानों पर जोरदार प्रदर्शन हुए। अमेरिकियों ने सुप्रीम कोर्ट के सामने भी जमा होकर प्रदर्शन किया था।
सुप्रीम कोर्ट के 24 जून के फैसले के बाद से, 11 राज्यों में गर्भपात पर प्रतिबंध (abortion ban) लगाया गया है। गर्भपात पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा रोक लगाए जाने के कारण 43 अस्पताल प्रबंधन ने गर्भपात से जुड़ी सेवा को बंद कर दिया है। इसमें सबसे ज्यादा अस्पताल टेक्सास (Texas) में स्थित हैं, जिन्होंने अपने यहां गर्भपात की सुविधा को सस्पेंड कर दिया है।
उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए कई और राज्य गर्भपात पर प्रतिबंध लगा सकते हैं। गौरतलब है कि लुइसियाना या नॉर्थ डकोटा जैसे कुछ राज्यों में गर्भपात पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून पहले से हैं लेकिन कानूनी लड़ाई ने इन कानूनों को निष्क्रिय बनाया हुआ था। अब जबकि हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात पर बैन लगाने का आदेश दे दिया है तो अब सभी राज्यों पर इस पर फैसला लेने का दबावहै।