ताज़ा खबरभारतराज्य

कूनो नेशनल पार्क में एक और मादा चीता ‘धात्री’ की मौत, अब तक नौ चीतों की हुई मौत

The live ink desk.  मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में बसाए गए चीतों में एक संख्या और कम हो गई। बुधवार को कूनो पार्क में एक और मादा चीता (cheetah) `धात्री’ (टिबलिसी) की मौत हो गई है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक असीम श्रीवास्तव ने इस मौत की पुष्टि की है। केंद्र सरकार के अति महत्वाकांक्षी चीता प्रोजेक्ट को यह बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि अब तक कुल नौ चीतों की मौत हो चुकी है। चीतों की मौत का सिलसिला मार्च, 2023 से शुरू हुआ था। इन चीतों को चीता प्रोजेक्ट के तहत नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से यहां लाया गया था।

मुख्य वन संरक्षक असीम श्रीवास्तव के मुताबिक मादा चीता ‘धात्री’ की लोकेशन पिछले दो दिन से जंगल में नहीं मिल रही थी। बुधवार सुबह वह कूनो के जंगल में वह मृत पाई गई। उसकी मौत कैसे हुई, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। मौत की वजह जानने के लिए शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में बीते चार महीने के दरम्यान कुल नौ चीतों की मौत हो चुकी है, इसमें छह वयस्क चीते और तीन शावक शामिल हैं।

Project Cheetah: 70 बरस बाद चीतों वाला देश बना भारत
Kuno National Park: आशा, पवन, दक्ष, तेजस और वीरा जैसे नामों से बुलाए जाएंगे चीते

कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में पहली मौत चार साल की मादा चीता (cheetah) साशा की हुई थी। मार्च माह में हुई साशा की मौत के बाद से चीतों के ऊपर संकट लगातार बना हुआ है। मौजूदा समय में कूनो नेशनल पार्क में 14 चीता और एक शावक जीवित हैं,  जिसमें से एक चीता नीर्वा जंगल में है, उसकी भी कालर आईडी खराब होने से ट्रैक करने में परेशानी आ रही है।

कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने आज जारी किए गए प्रेस नोट में बताया कि ‘कूनो राष्ट्रीय उद्यान के बाड़े में रखे गए 14 चीते (सात नर, छह मादा और एक शावक) स्वस्थ हैं। कूनो और नामीबिया के वन्य प्राणी विशेषज्ञ लगातार स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं। इनके अलावा खुले जंगल में घूम रही मादा चीता (cheetah) की निगरानी की जा रही है और उनको बाड़े में लाने के प्रयास जारी हैं।

उल्लेखनीय है कि कूनो नेशनल पार्क में पहली खेप में नामीबिया से आठ चीते लाए गए थे, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर, 2022 को यहां के बाड़ों में छोड़ा था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका से आठ चीते लाए गए। इस दौरान नामीबिया से लाई गई एक मादा चीता ने यहां चार शावकों को जन्म दिया। इस तरह कूनों में कुल 24 चीते हो गए थे। करीब चार माह पहले मार्च महीने में यहां एक मादा चीते (cheetah) की मौत हुई थी। इसके बाद अब तक कुल नौ चीतों की मौत हो चुकी है, जिसमें तीन शावक भी शामिल हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button