जिलाधिकारी और एसपी को देखते ही भावुक हुए घरवाले
भदोही अग्निकांड के पीड़ितों का दुख साझा करने मृतकों के घर पहुंचे डीएम और एसपी
अपनों को खोलने वाले परिवारों को विभिन्न योजनाओं का दिया जाएगा लाभः जिलाधिकारी
भदोही (विष्णु दुबे). संकट की घड़ी में मिलने वाली सांत्वना भी बड़ी राहत प्रदान करती है। आंसू छलक पड़ते हैं। अपनत्व का भाव फूट पड़ता है। कुछ ऐसा ही नजारा आज औराई के पुरुषोत्तमपुर, सहसेपुर में उस समय देखने को मिला जब जिलाधिकारी गौरांग राठी और एसपी डा. अनिल कुमार मृतकों के घर संवेदना जताने पहुंचे। अधिकारियों को देखते ही घर की महिलाएं बिलख पड़ीं। सीने में दबा हुआ दर्द जुबां पर आ गया।
यह भी पढ़ेंः रक्तदान से डिटाक्सीफाई हो जाता है शरीरः अभिषेक सिंह
गमगीन माहौल में जिलाधिकारी गौरांग राठी, एसपी डा.अनिल कुमार समेत साथ रहे अन्य अफसरों ने शोकाकुल सभी परिवारीजनों को सहारा देते हुए ढांढस बंधाया। जिलाधिकारी ने कहा, औराई के पूजा पंडाल में हुए अग्निकांड में काल-कवलित हुए लोगों के परिजनों को हर संभव मदद की जाएगी। प्रत्येक संभव योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः खुर्जा में जाम हो गए देश की पहली Vande Bharat के पहिए
डीएम और एसपी ने पुरुषोत्तमपुर (बारी) गांव निवासी पूर्व प्रधान रमापति के घर पहुंचकर संवेदना जताई। रमापति के घर में इस हादसे में चार लोग असमय कालका शिकार हुए हैं, इसमें रमापति की पत्नी जया देवी, बेटा अवधेश का पुत्र सुजल, पत्नी सीमा देवी और नवीन की मौत से पूरे परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़ेंः Delhi-Agra Expressway: ट्रेलर से कुचलकर चाचा-भतीजे की मौत
इसी क्रम में सहसेपुर के राममूरत, घोसिया जेठूपुर के अंकुश सोनी, घोसिया सेउर की आरती चौबे, नरथुआ औराई के शिवपूजन यादव और मंजू देवी, बारी निवासी अशोक यादव के घर भी अधिकारियों नेपहुंचकर संवेदना जताई। शोकाकुल परिवारों से मिलते ही जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा, संकट की इस घड़ी में पूरा जनपद आप लोगों के साथ खड़ा है। इस वक्त आपके हर संभव सहयोग के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ पूरा जनपद सभी के साथ खड़ा है।