ताज़ा खबर

Shraddha Murder Case: कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि, मांगा इंसाफ

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). श्रृद्धा वॉकर को बेरहमी से कत्ल कर लाश के 35 टुकड़े करने वाले आफताब को सख्त सजा देने की मांग को लेकर दारागंज से कैंडल मार्च निकाला गया। निराला प्रतिमा के समीप आयोजित कैंडल मार्च का नेतृत्व अनामिका चौधरी (प्रदेश मंत्री, भारतीय जनता पार्टी) ने किया।

अनामिका ने कहा, श्रृद्धा के कातिल जैसे लोग समाज और देश दोनों के लिए बहुत बड़ा ख़तरा हैं, इन्हें जितनी जल्दी हो सके, सजा दी जानी चाहिए। कैंडल मार्च निराला प्रतिमा से शुरू होकर जीटी रोड, निराला मार्ग, वेणीमाधव मंदिर से होकर दारागंज चौराहे पर जाकर समाप्त हुआ। समापन स्थल पर सभी ने पुनः कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ेंः डायट प्रयागराजः कला, क्राफ्ट, पेपेट्री से किया लर्निंग मैटेरियल का निर्माण

यह भी पढ़ेंः तीन गुंडे जिला बदर, दो व्यक्तियों का शस्त्र लाइसेंस निरस्त

यह भी पढ़ेंः 143 कर्मचारी लगातार कर रहे फागिंग, साइकिल पर भी लगाई गईं मशीनें

श्रृद्धांजलि अर्पित करने वालों में संजय श्रीवास्तव, हरिकेश सिंह, आकाश शुक्ला, सुशील भारती, शिल्पी निषाद, मृणाली मिश्रा, नीलम शुक्ला, रूशाली मिश्रा, राकेश मिश्र, सविता सिंह, हरिओम गिरि, श्रृद्धा भारतीया, विपिन तिवारी, विजय लक्ष्मी निषाद, अर्चना पांडेय, कल्पना श्रीवास्तव, मीना निषाद, अविरल मिश्र, सजल अग्रवाल, विमल प्रताप, राहुल निषाद, बलवंत, सुनील श्रीवास्तव, अमर तिवारी, राहुल, वैभव श्रीवास्तव, चंद्रमणि शुक्ला, संजय द्विवेदी, रामकुमार शर्मा, दिलीप सेन, नितिन दुबे, सुरेंद्र शर्मा, आनंद जायसवाल, अरविंद पांडेय आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button