ताज़ा खबर

कामन वेल्थ गेमः तीन स्वर्ण समेत नौ पदकों के साथ छठें स्थान पर भारत

कामनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन भारत को मिले तीन मेडल

नई दिल्ली (The live ink desk). तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन ब्रांज के साथ भारत कामन वेल्थ गेम्स में छठें स्थान पर पहुंच गया है। चौथे दिन भारत के खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्ग मेंतीन मेडल जीते। कामन वेल्थ गेम्स में 70 पदक के साथ आस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है। कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे भारत की जूडो प्लेयर सुशीला देवी (48KG वेट कैटेगरी) के फाइनल मुकाबले में हार गई। फाइनल में उन्हें साउथ अफ्रीका मिकेला व्हाइटबोडी से हराया। उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा। जूडो में ही विजय यादव ने पुरुषों की (60KG वेट कैटेगरी) में ब्रांज मेडल जीता। उन्होंने साइप्रस के पेट्रोस क्रिस्टोडोलिडस को हराया।

देर रात वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने विमेंस (71 KG वेट कैटेगरी) में ब्रांज मेडल जीता। उन्होंने स्नैच में 93 और क्लीन एंड जर्क में 119 KG का वेट उठाया। कुल 212 KG के साथ वह तीसरे स्थान पर रहीं। इंग्लैंड की सारा डेविस ने गोल्ड और कनाडा की एलेक्सिस एसवर्थ ने सिल्वर जीता। अब इस मेगा इवेंट में भारत के कुल आठ  मेडल हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः नेशनल हाईवे पर कांवड़ियों की बाइक टकराई, तीन की मौत

दूसरी ओर मेंस हॉकी में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया मुकाबला 4-4 अंकों के साथ ड्रॉ रहा। भारत ने 3-1 की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद इंग्लैंड ने जोरदार वापसी करते हुए बराबरी कर ली। भारत के लिए मंदीप सिंह ने दो और ललित उपाध्याय व हरमनप्रीत सिंह ने 1-1 गोल किया है।

सोमवार को लॉन बॉल्स में भारतीय विमेंस फोर्स टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में खेलना पक्का कर लिया है। 1930 से खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल्स खेला जा रहा है, लेकिन टीम इंडिया फाइनल तक कभी नहीं पहुंच पाई थी। भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया है। अब फाइनल में भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से मुकाबला होगा।

यह भी पढ़ेंः बदायूं में कांवड़ियों के समूह पर पथराव, दर्जनभर जख्मी

कामनवेल्थ गेम्स में 70 पद के साथ आस्ट्रेलिया पहले, 53 पदक के साथ इंग्लैंड दूसरे और 24 पद के साथ न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है। जबकि 33 पदक के साथ कनाडा चौथे (न्यूजीलैंड को 13 गोल्ड और कनाडा को छह गोल्ड), 12 पदक के साथ साउथ अफ्रीका पांचवें, नौ पदक के साथ भारत छठें, 22 पदक के साथ स्काटलैंड सातवें, 6 पदक के साथ मलेशिया आठवें, 4 पदक के साथ नाइजीरिया नौवें और 10 पदक के साथ वेल्स दसवें स्थान पर है। इसमें गोल्ड मेडल के आधार पर देशों को क्रमवार स्थान दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः बैंक की याचिका खारिज, बुजुर्ग को 30 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button