अवधताज़ा खबरराज्य

रिकवरी एजेंट को लूटकर भाग नहीं पाए बदमाश, मुठभेड़ में लुटेरे को लगी गोली

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). अंतू थाना क्षेत्र के लोहंगपुर के नजदीक रिकवरी एजेंट को बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचा सटाकर लूट लिया। 19 हजार रुपये लूटे जाने की खबर जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस सक्रिय हो गई। अंतू पुलिस ने धारा 293, 506 के तहत तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया।

दूसरी तरफ एसपी सतपाल अंतिल ने मामले के खुलासे के लिए टीमों गठन कर गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए। प्रतापगढ़ पुलिस ने बताया कि सरेआम हुई लूट के बाद सक्रिय हुई पुलिस टीमें अलग-अलग स्थानों पर जांच कर रही थीं। इसी दरम्यान सर्विलांस टीम केप्रभारी जीतेंद्र कुमार व अंतू थाने की टीम ने रामगढ़ी तिराहे के पास बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। इस पर बाइक पर सवार बदमाशों ने पुलिस पर दो राउंड फायर झोंक दिया।

इस पर पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की। पुलिस की गोली की चपेट में आने से एक बाइक सवार घायल हो गया। इसके बाद बाइक असंतुलित होकर गिर पड़े। पुलिस ने आगे बढ़कर घायल बदमाश अजमल खान पुत्र अमजद खान (कांशीराम कालोनी, सरोज चौराहा, कोतवालीनगर) को धर दबोचा। उसके कब्जे से चंद घंटे पहले लूटे गए पैसे के 4000 रुपये, 315 बोर का एक तमंचा, घटना में इस्ताल मोटरसाइकिल, एक मोबाइल बरामद हुआ है।

इसके अलावा एक अन्य अभियुक्त मोहम्मद शहबाज पुत्र मोहम्मद अली (निवासी बेगमवार्ड, कोतवाली नगर) को लूट के 4000 रुपये, रिकवरी रसीद के साथ गिरफ्तार किया गया है। घायल को अस्पताल ले जाया गया है। जबकि तीसरा साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। तलाश जारी है।

स्वाट टीम प्रभारी सुनील कुमार यादव ने बताया कि अजमल खान के खिलाफ कोतवाली नगर में आधा दर्जन मुकदमे और कोहड़ौर थाने में तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जीतेंद्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम विनोद कुमार यादव के साथ एसआई दिनेश कुमार, धनंजय राय, राजेंद्र कुमार, जागीर सिंह, अनुपम पाथरे, अरविंद दुबे, आरक्षी सनोज कुमार, प्रवीण नयन शामिल रहे।

बता दें कि जौनपुर निवासी पवन कुमार सिंह शहर की एक निजी फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन का काम करता है। मंगलवार को वह स्वयं सहायता समूहों को दिए गएलोन की रिकवरी करके लौट रहा था, उसी दौरान बदमाशों ने तमंचा सटाकर उससे नगदी लूट ली थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button