नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ, जिलाधिकारी ने नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ
भदोही (संजय सिंह). जिलाधिकारी विशाल सिंह ने सोमवार को केएनपीजी कॉलेज में “नशा मुक्ति भारत अभियान” का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री अभ्युदय केंद्र में आयोजित कार्यक्रम मेंडीएम ने युवाओं को नशीली दवाओं के सेवन से बचने की अपील की।
जिलाधिकारी ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं और युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए यह अतिआवश्यक है कि नशामुक्त भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवा जुड़ें।
देश की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हम सभी आज नशामुक्त भारत अभियान के तहत एकजुट होकर प्रतिज्ञा करते हैं, कि न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त कराएंगे, क्योंकि बदलाव की शुरुआत अपने आप से होनी चाहिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी को शपथ भी दिलाई।
जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव ने बताया कि नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत विविध कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत युवाओं को नशीली दवाओं के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
सामुदायिक भागीदारी अभियान में स्थानीय लोगों को शामिल करने के लिए प्रयास किए जाएंगे, ताकि वे भी युवाओं को नशीली दवाओं से मुक्त करने में मदद कर सकें। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. रमेश यादव, प्रोफेसर गण, अभ्युदय कोर्स कोआर्डिनेटर संतोष चौधरी आदि उपस्थित रहे।
One Comment