ऊदा देवी स्मारक स्थल इटहरा में भाजपाइयों ने चलाया सफाई अभियान
भदोही (संजय मिश्र). हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार को भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने अमर शहीद ऊदा देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
कोइरौना क्षेत्र के इटहरा में स्थित ऊदा देवीस्मारक स्थल पर डीघ मंडल के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने स्वच्छता अभिया चलाया। इसके पश्चात शहीद को पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। लोगों ने उनके योगदान को याद किया।
बतौर मुख्य अतिथि डीघ मंडल प्रभारी व पूर्व भाजपा जिला महामंत्री श्रीनिवास चतुर्वेदी ने कहा, स्वतंत्रता की लड़ाई में तमाम ऐसे अमर शहीद रहे, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को स्वतंत्र कराया।
उन्होंने कहा कि हजारों बलिदानियों के सर्वस्व न्यौछावर करने के बाद हमको यह आजादी मिलीहै। आजादी के इन बलिदानियों को नमन करने से इनके विचारों को आत्मसात करने से प्रेरणा मिलती है और देश भक्ति की भावना मन मस्तिष्क में जागृत होती है।
अमर शहीद ऊदा देवी ने महिला होते हुए आजादी की लड़ाई में कूदकर गुलामी की बेड़ियों में जकड़ने वालों के दांत खट्टे कर उन्हें भगाने का काम किया और स्वतंत्रता की बलि वेदी पर न्यौछावर हो गईं।
इस अवसर पर डीघ भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेश पांडेय, महामंत्री ओम प्रकाश मिश्र, पूर्व मंडल अध्यक्ष विधान दुबे, बलिराम सिंह, बबलू सिंह, अजयनाथ तिवारी, दुर्गा प्रसाद तिवारी, पुष्कर श्रीमाली, शिवलखन भारती, रामआसरे भारती, लालचंद भारती मौजूद रहे।
One Comment