चाकघाट बार्डर पर रामप्रताप उर्फ चुन्नू सिंह की गोली मारकर हत्या
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित चाकघाट बार्डर पर मंगलवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सीमा पर हुई इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा घायल को प्रयागराज ले जाया गया, जहां शकुंतला हास्पिटल में डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर शंकरगढ़ थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
दूसरी तरफ वारदात की सूचना पर सोहागी पुलिस (रीवा, मध्यप्रदेश) मौके पर पहुंच गई और आरोपी को रिवाल्वर सहित गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की लिखापढ़ी की जा रही है। सोहागी पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए आरोपी का नाम आशीष उर्फ राजा बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक चाकघाट (थाना क्षेत्र सोहागी, रीवा, मध्यप्रदेश) निवासी रामप्रताप सिंह उर्फ चुन्नू सिंह (45) मंगलवार की रात चाकघाट बार्डर पर किसी दुकान के सामने खड़े थे। इसी दौरान उनका किसी अन्य व्यक्ति से विवाद हो गया और तकरार होने के दौरान ही सामने वाले पक्ष से एक युवक ने रामप्रताप उर्फ चुन्नू सिंह पर फायर कर दिया। गोली लगते ही मौके पर हड़कंप मच गया। अफरातफरी के बीच मौके पर खड़े लोग भाग निकले।
समाजवादी पार्टीः महिला सभा की यमुनापार कमेटी घोषित, 51 लोगों को मिला स्थान |
DNA रिपोर्ट से सुलझी हत्या की गुत्थीः भाई और पिता ने की थी नाबालिग की हत्या |
इसके बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना देने के साथ ही एंबुलेंस की मदद से घायल को प्रयागराज जिला अस्पताल के लिए भेजा। इस वारदात की खबर लगते ही उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती थाना शंकरगढ़ (प्रयागराज) के एसओ मनोज कुमार सिंह भी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए।
एसओ ने बताया कि घटनास्थल चाकघाट बार्डर सोहागी थाना क्षेत्र में है। गोली मारने की जानकारी मिली है। घायल को तत्काल जिला अस्पताल, प्रयागराज ले जाया गया। इलाज के दौरान शकुंतला हास्पिटल प्रयागराज में डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। रामप्रताप उर्फ चुन्नू सिंह का मकान चाकघाट में भारतनगर के पास है। सूचना मिलते ही रामप्रताप सिंह के रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए थे।
International Yoga Day: संगम तीरे परेड मैदान पर लोग करेंगे योग |
प्रतापगढ़ से दवा लेकर लौट रहे दंपति की सड़क हादसे में मौत |