पेशेवर क्रिमिनल ने टीवी सीरियल देख बनाई खुद के कत्ल की योजना, प्रयागराज पुलिस ने उम्मीदों पर पानी फेरा
सिर काटकर की गई हत्या का खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में हत्यारा गिरफ्तार
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). भारी कर्ज में फंसे पेशेवर क्रिमिनल फिरोज अहमद ने टीवी सीरियल देखकर कर्ज से मुक्ति का नायाब तरीका खोजा था, लेकिन प्रयागराज पुलिस ने उसकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। कर्ज से बचने की चाहत ने उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। हत्यारा फिरोज करछना (यमुनापार) के पचदेवरा गांव का रहने वाला है। पुलिस मुठभेड़ में हत्यारे के पास से तमंचा और बिना नंबर की स्कूटी बरामद हुई है। यह मुठभेड़ बीती रात हर्रई-बेंदो मार्ग पर हुई।
एसपी यमुनापार ने बताया कि सीओ करछना विश्वजीत सिंह, एसओजी प्रभारी रणजीत सिंह और थाना करछना की पुलिस टीम बीती रात हर्रई-बेंदो मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर के जरिए एक हत्यारोपी के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। इस परप लिस ने घेराबंदी तेज कर दी। एसआर डिग्री कालेज के समीपपुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार को रोकने की कोशिश की गई तो उसने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस टीम परफायर झोंक दिया।
Read Also: स्पर्श मात्र से खिल उठती हूं, मैं काशी हूं: निहारें काशी की आलौकिक छटा
Read Also: Dev Deepawali 2022: 11 लाख दीयों की रोशनी से जगमग हुआ संगम
इसके बाद पहले से तैयार बैठी पुलिस ने उसे घेरे में लेकर जवाबी कार्रवाई की। पैर में गोली लगने से स्कूटी सवार गिर पड़ा। उसकी पहचान फिरोज अहमद पुत्र दाऊद अहमद अंसारी (निवासी पचदेवरा, करछना) के रूप में हुई। उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा, कारतूस, खोखा और बिना नंबर की स्कूटी बरामद हुई है। घायल फिरोज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
Read Also: बेरहम हत्यारों सिर काटकर अलग फेंका, पहचान छिपाने को शव जलाया
बताते चलें कि करछना के ग्राम मर्दापुर में स्थित अनमोल ढाबे के पास सूरज गुप्ता पुत्र स्व. ओमप्रकाश गुप्ता (निवासी पीपी रोड, बक्सर, बिहार) का सिर विहीन शव पाया गया था। हत्यारों ने सूरज गुप्ता का गुप्तांग भी काट दिया था और तेल छिड़ककर शव को जलाने की कोशिश की थी, ताकि उसकी पहचान मिटाई जा सके। इसके अलावा हत्यारे ने अपना डीएल भी मौके पर छोड़ा था, ताकि लोग यह समझें कि यह शव हत्यारोपी फिरोज अहमद का ही है।
पूछताछ में फिरोज अहमद ने बताया कि उसने अपने साथी शिवबाबू व शमशेर के साथ सूरज गुप्ता की हत्या की थी। फिरोज के ऊपर विभिन्न धाराओं वाले दो दर्जन से अधिक मामले पंजीकृत हैं। पूछताछ में उसने बताया कि उसके ऊपर काफी कर्ज था। इससे बचनेके लिए उसने खुद के कत्ल की योजना बनाई और खुद की कद-काठी से मिलते-जुलते सूरज गुप्ता की हत्या को अंजाम दिया, लेकिन प्रयागराज पुलिस की जांच में उसकी सारी पोल-पट्टी खुलती गई और बीती रात वह पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर पुलिस की गिरफ्त में पहुंच गया।