ताज़ा खबर

‘समाज की दशा व दिशा बदलने में शिक्षक की भूमिका अहम’

शिक्षकों और छात्रों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में लांच किए पांच पोर्ट्ल

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 शिक्षकों को जनप्रतिनिधयों और जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). शिक्षक दिवस आज पूरे जनपद में धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की श्रृंखला में पांच शैक्षणिक पोर्टल- पहुंच, पंख, प्रज्ञान, परख को लांच किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इससे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता, आधुनिकता और नवाचार में इजाफा होगा।

शिक्षक दिवस पर कलेक्ट्रेट मेंआयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ जिपं अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, विधायक विपुल दुबे, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा मां सरस्वती एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण के द्वारा किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने छात्रों के विकास पर जोर देते हुए शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने कर्म व शिक्षा द्वारा छात्र को एक जिम्मेदार नागरिक बनाकर देश के विकास में प्रतिभाग करने के लिए तैयार करता है।

यह भी पढ़ेंः साउथ एशिया टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजे गए भदोही के शिक्षक अशोक और विवेक

पूरे मनोयोग के साथ कार्य करें शिक्षकः विधायक विपुल दुबे ने बच्चों के ऊपर ज्ञान को न थोपने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना होना चाहिए। जिलाधिकारी ने नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षण कार्य करने- अपने कार्य को लगन के साथ पूर्ण करने और बेहतर भारत के निर्माण के लिए कार्य करने का आवाहन किया गया। उन्होंने शिक्षक व शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक को पूर्ण मनोयोग से शिक्षा देने पर बल दिया। सीडीओ भानु प्रताप सिंह ने कहा कि  शिक्षक की भूमिका समाज के निर्माण में बेहद महत्वपूर्ण है और इसलिए शिक्षक के स्तर से होने वाली कोई भी गलती समाज की दिशा बदल सकती है।

विशेष योगदान देने वाले शिक्षक सम्मानितः बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि शिक्षकगण मुख्यमंत्री के वक्तव्यों से प्रेरणा लें और अपना 100 फीसद देते हुए बच्चों के भविष्य निर्माण में सहभागी बनें। तत्पश्चात बेहतर कार्य करने वाले 75 शिक्षकों, सर्वश्रेष्ठ नामांकन का लक्ष्य प्राप्त करने वाले 75 विद्यालयों, विशेष योगदान देने वाले तथा राज्य स्तर पर प्रतिभागी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एसआरजी टीम के सदस्य विनय शंकर पांडे रत्नेश कुमार पांडे एवं धीरज सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम का समस्त प्रबंधन एवं देखरेख जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्री सौरभ सिंह, अरविंद कुमार मौर्य एवं एमआईएस सुश्री आभा द्विवेदी ने किया।

यह भी पढ़ेंः कैंब्रिज हाईस्कूल एंड कॉलेज में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस

प्रत्येक ब्लाक से चुने गए 12-12 शिक्षकः सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों के लिए प्रत्येक ब्लॉक  से 12-12 शिक्षकों का चयन किया गया था। इसमें संतोष कुमार मिश्र, श्याम नारायण पटेल, समर पटेल, नीलम सिंह, प्रतीक मालवीय, प्रदीप उपाध्याय, संजय कुशवाहा, अभय नारायण चतुर्वेदी, श्यामजी दुबे, मुकेश कनॉजिया, आभा टंडन, संजय कनौजिया, दीप्ति रानी राय, अरविंद पांडेय, सीमा जायसवाल आदि शामिल रहीं। कंपोजिट विद्यालय उगापुर, कुकरौठी, सीतामढ़ी, प्राथमिक विद्यालय भोरी, रोही सहित 75 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भी सर्वाधिक नामांकन के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी बीईओ रमाकांत सिंह, सुमन केसरवानी, फरहा रईस, लालजी, चंद्र शेखर आजाद, वेद प्रकाश यादव, यशवंत सिंह एवं जिला समन्वयक सौरभ सिंह, कल्पना मिश्रा, धीरज सिंह मौजूद रहे।

स्कूल-कालेज में हुए सांस्कृतिक आयोजनः इसी क्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों में भी शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। वक्ताओं ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके जीवन सेप्रेरणालेने का आह्वान किया। इसी क्रम में केएनपीजी कालेज ज्ञानपुर, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय डिग्री कालेज भदोही, केशव प्रसाद राजकीय डिग्री कालेज औराई, वीएनजीआईसी ज्ञानपुर सहित समस्त स्कूल, कालेजों में शिक्षक दिवस मनाया गया और शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button