प्रसूता की मौत पर सीएचसी जसरा में हंगामा, तोड़फोड़
नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने बांदा राजमार्ग पर लगाया जाम
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा में आज प्रसूता की मौत होने पर नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों व ग्रामीणों ने न सिर्फ सीएचसी में उपद्रव किया, बल्कि बांदा राजमार्ग पर आवागमन को बाधित कर डाक्टर पर रुपये मांगने का आरोप लगाया। परिजनों ने कहा कि पांच हजार रुपये नहीं देने पर प्रसूता के इलाज में लापरवाही बरती गई, जिससे प्रसूता की मौत हो गई। दूसरी तरफ डाक्टर का कहना है कि प्रसूता की मौत ब्लड प्रेशर अचानक से कम होने के कारण हुई है। फिलहाल सूचना पर आई मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। यह मामला घूरपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक यमुनापार के घूरपुर थान क्षेत्र के गोठी के रहने वाले रोहित पटेल की शादी क्षेत्र के ही चितौरी की रहने वाली सुशीला (30) के साथ हुई थी। सुशीला को दो बच्चे पहले से हैं। वह गर्भवती थी। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार को प्रसव पीड़ा होने पर वह सुशीला को लेकर सीएचसी जसरा आए थे। सुशीला ने यहां एक बेटी को जन्म दिया। प्रसव के उपरांत सुशीला की तबियत खराब हो गई और मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः देर शाम नाराज होकर घर से निकला युवक, सुबह नहर में मिला शव
दूसरी तरफ जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को हुई, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप मढ़ते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उपद्रव और चक्काजाम की सूचना मिलते ही एसपी गंगापार सौरभ दीक्षित कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और नाराज परिजनों को समझाकर शांत कराया।
एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतका के शव को चीरघर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल प्रयागराज-बांदा राजमार्ग पर चक्काजाम किए जाने की वजह से काफी देर तक आवागमन ठप रहा। दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी रही।