नारीबारी में पेट्रोल टंकी पर धू-धूकर जली कार, फायरकर्मियों की सक्रियता से बचा पेट्रोल पंप
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नारीबारी पुलिस चौकी समीप स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप में आज सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब ईंधन लेने आई एक कार में आग लग गई। पलक झपकते ही कार पूरी तरह से आग की लपटों में घिर गई और पंप कर्मियों को बचाव का कोई मौका नहीं मिला।
पंप पर आग की लपटों में घिरी कार से पंप की मशीनों तक आग पहुंचने लगी। हालांकि समय रहते पहुंचे फायरकर्मियों व पंप कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। यदि तनिक भी देर हो जाती है तो भारतनगर में स्थित उक्त पेट्रोल पंप आग की चपेट में आ सकता था। उस समय स्थिति को नियंत्रित कर पाना काफी मुश्किल हो जाता।
यह भी पढ़ेंः मड़हे में मृत मिला किशोर, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
फिलहाल गुरुवार को सुबह यमुनापार के नारीबारी क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया जाता है कि यह हादसा उक्त कार में पेट्रोल डालते समय हुआ। आग कैसे लगी, यह पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है। इस हादसे को लेकर घंटों अफरातफरी का माहौल रहा। प्रयागराज पुलिस ने बताया कि स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड की संयुक्त कार्यवाही में आग पर काबू पा लिया गया है। किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।