The live ink desk. बांग्लादेश में जारी उठा-पटक के बीच भारतीय सीमा की सुरक्षा और अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए बीएसए का प्रयास लगातार जारी है। इसी सिलसिले में बीएसएफ ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ बैठक की। बैठक में मौजूदा हालातों पर चर्चा करते हुए एक दूसरे के साथ सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।
बीएसएफ ने बीजीपी से बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने के लिए कहा। इस पर बार्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कहा, भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थिति शांतिपूर्ण है। सीमा के पास रह रहे लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में शामिल है। बीएसएफ (BSF) जवान बीजीबी के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौबीस घंटे सेवा दे रहे हैं। इस वर्ष अगस्त से दोनों देशों की तरफ से सुरक्षा बलों की 722 बैठक की जा चुकी हैं। मौजूदा समय में 1400 जवान सीमा पर अनवरत गश्त कर रहे हैं।
बताते चलें कि बांग्लादेश में सत्ता पलट होने के बाद से भारतीय सीमा में अवैध घुसपैठ का प्रयास अनवरत जारी है। हालांकि, बीएसएफ अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी के साथ कर रही है।