भदोही अग्निकांडः इलाज कर रहे अस्पतालों को दस लाख आवंटित
संकट की इस घड़ी में डीएम गौरांग राठी ने की मदद की अपील
इंडियन रेड क्रास सोसाइटी का बैंक खाता डीटेल किया शेयर
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). “औराई दुर्गा पूजा पंडाल अग्निकांड” में झुलसे/घायल महिलाओं, बच्चों व पुरुषों के बेहतर चिकित्सकीय इलाज व मृतक परिजनों को राहत प्रदान करने का क्रम जारी है। इलाजरत लोगों को लिए जिलाधिकारी गौरांग राठी ने “इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी” के पदीय अध्यक्ष के तौर पर आपातकालीन राहत सेवाओं के तहत वाराणसी, प्रयागराज व भदोही के चिकित्सालयों को लगभग 10 लाख रुपये की धनराशि इलाज के लिए आवंटित की है। जबकि इसके पूर्व जिलाधिकारी ने काल कवलित हुए दो कृषकों जया देवी व शिव पूजन के परिजनों को कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है।
यह भी पढ़ेंः सेरेब्रल पाल्सी गंभीर बीमारी, जागरुकता जरूरीः शैलेष
जिलाधिकारी ने बताया अग्निकांड, आकस्मिक दुर्घटना है। मरीजों की चिकित्सा सहायता के रूप में आकस्मिक मदद करने की तत्कालीन आवश्यकता पर यह धनराशि इलाज कर रहे विभिन्न चिकित्सालयों को दी गई है। बताया, वाराणसी के बीएचयू में सर सुंदरलाल चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर को 3- 3 लाख रुपये, पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय को 50,000, स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज 50,000, जीवनदीप अस्पताल भदोही को 1,00000 रुपये, सूर्य ट्रामा सेंटर औराई को 75,000, आनंद अस्पताल औराई को 20,000 रुपये सहित लगभग 10 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है।
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने “औराई दुर्गा पूजा पंडाल अग्निकांड” में झुलसे मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय उपचार, राहत और बचाव कार्य व परिजनों के समुचित सुविधा के लिए दुख की इस घड़ी में सभी आमजन से स्वेच्छा से सहायता राशि देने की अपील की है।
यह भी पढ़ेंः गोशाला में ठीक नहीं मिला इंतजाम, स्पष्टीकरण तलब
जिलाधिकारी ने कहा, इलाजरत मरीजों को बेहतर उपचार, राहत और बचाव कार्य व मृतकों के परिजनों को अन्य सुविधा देने के लिए स्वेच्छा से सहयोग राशि दें। जिलाधिकारी ने बताया कि सहयोग के इच्छुक लोग इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के भदोही शाखा के बैंक अकाउंट में सहायता राशि भेज सकते हैं। इसके लिए उन्होंने रेड क्रास सोसाइटी के बैंक खाते का डीटेल (भारतीय स्टेट बैंक, शाखा ज्ञानपुर 07036, अकाउंट नंबर 10794999171, आईएफएस कोड SBIN0007036) भी शेयर किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी को कोई दिक्कत हो तो वह इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के स्थानीय सेक्रेटरी राजेंद्र प्रसाद जायसवाल (मोबाइल 6306-962-798) से संपर्क कर सकता है।