संजय राउत के घर में घुसी ईडी की टीम, राउत ने कहा- झुकेंगे नहीं
मुंबई. पत्रा चाल के प्रकरण को लेकर चल रही जांच के सिलसिले में ईडी की टीम रविवार को सांसद संजय राउत के घर पहुंच गई। रविवार सुबह ही ईडी के अफसरों की टीम भांडुप स्थित मैत्री आवास पहुंच गई थी। बताते चलें कि ईडी ने इससे पहले संजय राउत को पूछताछ के लिए तलब किया था। उन्हें कई बार बुलाया गया, लेकिन संजय राउत ने सहयोग नहीं किया। इसलिए पूछताछ के लिए ईडी की टीम को उनके घर जाना पड़ा।
दूसरी तरफ इस प्रकरण को लेकर शिवसेना नेता व सामना के एग्जीक्यूटिव एडिटर संजय राउत ने ट्वीट कर कहा- आप उस व्यक्ति को नहीं हरा सकते…जो कभी हार नहीं मानता। झुकेंगे नहीं, जय महाराष्ट्र। संजय राउत का कहना है कि उनका किसी भी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है।
यह भी पढ़ेंः इमरजेंसी में भर्ती होने वाले का 48 घंटे फ्री इलाज करवाएगी योगी सरकार
बालासाहेब ने हमें लड़ना सिखाया है। मैं शिवसेना के लिए लड़ना जारी रखूंगा। मैं शिवसेना को झूठे सबूत के साथ नहीं छोड़ूंगा। मैं मर जाऊंगा लेकिन सरेंडर नहीं करूंगा। संजय राउत ने यह भी कहा कि यह मेरी आवाज को चुप कराने के लिए और शिवसेना को तोड़ने की साजिश है। उद्धव ठाकरे को कमजोर करने के लिए यह कार्यवाही की जा रही है। मेरे खिलाफ की जा रही कार्यवाही शिवसेना और महाराष्ट्र को लड़ने की ताकत देगी, मैं खुद को बलिदान करने के लिए तैयार हूं।
बताते चलें कि ईडो ने कुछ दिन पहले संजय राउत को समन भेजा था, लेकिन संजय राउत ने अधिवेशन का हवाला देते हुए आगे की तारीख मांगी थी। ईडी की टीम रविवार सुबह मैत्री आवास पहुंच गई। फिलहाल इस प्रकरण को लेकर सियासी गलियारे में भी हलचल मची हुई है।
यह भी पढ़ेंः बांध से छोड़ा गया एक लाख क्यूसेक पानी, तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर