राज्य

Ambala-Dehradun Highway पर आग का गोला बनी कार, चार लोग जिंदा जले

The live ink desk. अंबाला-देहरादून हाईवे (Ambala-Dehradun Highway) पर मंगलवार को हुए एक हादसे में कार सवार चार लोगों की जिंदा जलकर (four people burnt alive) मौत हो गई। यह हादसा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में बाईपास हाईवे के फ्लाईओवर पर हुआ। रामपुर मनिहारन क्षेत्र में हुए हादसे की जानकारी होते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

कार सवार मृतक हरिद्वार के बताए जा रहे हैं। जिसमें एक दंपती भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक रामपुर मनिहारन क्षेत्र के चुनेहटी गांव के पास क कार हरिद्वार की तरफ से आ रही थी। जैसे ही कार फ्लाईओवर पर पहुंची, एक ट्रक ने ओवरटेक करने की कोशिश की और टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार डिवाइडर से जा टकराई और क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद कार में आग लग गई।

Bar Association Koraon: अरुण कुमार अध्यक्ष और विंध्यवासिनी बने मंत्री
पुंछ में चार विदेशी आतंकवादी ढेर, अभी भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका

चूंकि, टक्कर लगने के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई थी और आग लगने के बाद लोगों को गेट खोलकर बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिल पाया। फायर ब्रिगेड के द्वारा आग बुझाए जाने के बाद कार सवार लोगों के कंकालहोचुके शवों कोबाहर निकाला गया। इस हादसे का शिकार हुए सभी लोग हरिद्वार जनपद के वसंतबिहार, ज्वालापुर निवासी बताए जा रहे हैं।

सहारनपुर पुलिस के मुताबिक इस हादसे का शिकार हुए लोगों की पहचान उमेश गोयल (70), सुनीता गोयल (65), अमरीश जिंदल (55) और गीता जिंदल (50) के रूप में हुई है। प्राथमिक छानबीन में पता चला कि दोनों दंपती एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे। पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button