कुंभ मेलाः भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा और श्रद्धालुओं के मूवमेंट पर मंथन
पुलिस विभाग के अफसरों ने पुलिस लाइन में की मीटिंग, तैयारियों पर की चर्चा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). कुंभ मेला-2025 के सकुशल आयोजन के लिए तैयारियां जारी हैं। विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। समय-समय पर कार्यों की समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इसकी मानीटरिंग कर रहे हैं।
मेले में सुरक्षा बलों की तैनाती, ट्रेनिंग, मेला परिसर की आंतरिक व वाह्य सुरक्षा, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा पर ट्रैफिक मूवमेंट जैसे बिंदुओं को लेकर एक बैठक पुलिस लाइन में शुक्रवार को हुई। त्रिवेणी सभागार में हुई बैठक में सबसे बड़ा और अहम मुद्दा श्रद्धालुओं के सुरक्षा संगम तक पहुंचने और सुरक्षित वापसी का रहा।
इसके लिए झूंसी एवं नैनी साइड रिंग रोड के ट्रैफिक प्लान, मेले के सामान्य दिनों में मेला एवं शहर क्षेत्र में नो-व्हीकल जोन लागू करने, शटल बस व ई-रिक्शा मूवमेंट की कार्ययोजना पर चर्चा की गई। सुरक्षा बलों के इनडोर व आउटडोर प्रशिक्षण के विषय चिन्हित किए गए, जिसमें इनडोर ट्रेनिंग मेला क्षेत्र में यातायात, पांटून पुल, जल यातायात, अग्निशमन, सीसीटीवी सर्विलांस, रेडियो संचार, आपदा प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, अपराध एवं साइबर अपराध नियंत्रण पर चर्चा की गई।
इसी तरह आउटडोर ट्रेनिंग में सुरक्षा बलों को मेला क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, डायवर्जन प्वाइंट, स्नान घाटों का भ्रमण, पीटी, योगा आदि विषय शामिल किए जाएंगे। मेला के सकुशल आयोजन में आईआईटी (IIT) कानपुर की भी मदद ली जाएगी। यह मदद नवाचार (Innovation) और मेला प्रबंधन के लिए होगी।
मेले के लिए बनाई गई व्यवस्थाओं की निगरानी और उनके कुशल संचालन के लिए एआई (AI) का सहयोग लिया जाएगा। इसी तरह रेलवे स्टेशनों की आंतरिक व वाह्य सुरक्षा, स्नानार्थियों के मूवमेंट, आपदा के समय के प्रारंभिक प्लान पर भी मंथन किया गया।
जल पुलिस, रेडियो पुलिस, अग्निशमन एवं यातायात पुलिस को अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त किया जाएगा। इसके अलावा होल्डिंग एरिया के सत्यापन, पार्किंग एरिया की जानकारी ली गई। बैठक में एडीजी, पुलिस आयुक्त, आईजी, डीसीपी, एसएसपी मेला, एसपी रेलवे समेत विभिन्न शाखाओं के अधिकारी मौजूद रहे।