22 जनवरी को अयोध्या आएंगे हमारे आराध्य श्रीराम, घर-घर मनेगी दीपावली
तैयारियों को लेकर विहिप, बजरंग दल ने शंकरगढ़ में की बैठक
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अयोध्या में श्रीराम, लक्ष्मण और माता जानकी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं। मुहूर्त के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा का कार्य दो मिनट से भी कम के समय में पूरा किया जाएगा। श्रीरामचंद्र न्यास समिति ने इस मौके पर 22 जनवरी को देशभर में घर-घर दीपोत्सव का आह्वान किया है। देशभर के मंदिरों को सजाने, रोशन करने की अपील की गई है।
इसी आह्वान को अमली जामा पहनाने की नीयत से विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की आवश्यक बैठक नगर पंचायत शंकरगढ़ के आर्य वाटिका गेस्ट हाउस में ही। श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान की इस बैठक में पदाधिकारियों से इस आह्वान को घर-घर पहुंचाने की अपील की, साथ ही सभी पदाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों में उत्सव आयोजित करने की बात कही।
जिला प्रचारक आलोक ने सभी से आह्वान किया है कि टोली बनाकर घर-घर जाएं और राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी दें और 22 जनवरी को दीपावली मनाने की अपील करें।
वैज्ञानिक समाज के निर्माण में पेरियार के विचारों की बड़ी भूमिकाः डा. विक्रम |
विहिपः कैलाशबाबू को मिली शंकरगढ़ की कमान, की गई थी शिकायत |
बैठक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, खंड कार्यकारिणी शंकरगढ़ सहित मंडल प्रमुख, मंडल कार्यवाह, खंड दायित्वधारी, कार्यकर्ता बंधु, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भाजपा और अन्य विचार परिवार के कार्यकर्ता शामिल हुए और 22 जनवरी को पूरे देश में दीपावली जैसा आयोजन किए जाने का संकल्प लिया।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारतीय, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष चंद्र निधान पांडेय, खंड संघ चालक सूर्यकांत, जिला संपर्क प्रमुख मुकेश, खंड कार्यवाह दिवाकर, जिला सेवा प्रमुख अतुल, जिला सह बौद्धिक प्रमुख आलोक, अखिलेश, राजेश केसरवानी, शैलेंद्र, वेद प्रकाश केसरवानी, प्रचार प्रमुख आलोक गुप्ता, निखिल केसरवानी, रजत गुप्ता, अजय गुप्ता, शिवराम सिंह परिहार, संतोष त्रिपाठी, कुलदीप सिंह, रोहित केसरवानी, सुजीत केसरवानी, मुकेश पाठक, उमा वर्मा, नेहा सिंह, ज्योति कनौजिया मौजूद रहीं।