ताज़ा खबरभारत

Jharkhand: बेपटरी हुई मालगाड़ी से टकराई हावड़ा-मुंबई मेल, दो यात्रियों की मौत

The live ink desk. देश में मंगलवार को सुबह दो बड़ी घटनाएं सामने आईं। पहली दुखद खबर केरल से आई, जहां भारी बरसात के बीच हुए भूस्खलन में सैकड़ों लोग दब गए। तो दूसरी खबर झारखंड से है, जहां हावड़ा-मुंबई मेल (12810) के 18 डिब्बी बेपटरी (डीरेल) हो गए।

यह हादसा चक्रधरपुर के नजदीक बड़ाबांबो और राजखरसावां स्टेशन के मध्य मंगलवार को भोर में हुआ। इस हादसे में दो लोगों के मौत की खबर है, जबकि दो दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे की खबर लगते ही एनडीआरएफ के साथ-साथ रेलवे की राहत टीम मौके पर पहुंच गई।

ट्रेन से निकाले गए घायलों को नजदीक के अस्पतालों में भेज गया है। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए स्थानीय पुलिस-प्रशासन व अस्पताल प्रशासन को अलर्ट पर रहने केलिए निर्देशित किया गया है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए चक्रधरपुर स्टेशन से अतिरिक्त ट्रेन की व्यवस्था की जा रही है।

रेल मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार को भोर में चक्रधरपुर मंडल के राजखरसावां पश्चिम आउटर और बड़ाबांबो के बीच चक्रधरपुर के पास ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। सूचना मिलते ही दुर्घटना राहत टीम के साथ सहायक मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम), चक्रधरपुर मौके पर पहुंच गए।

रेलवे मेडिकल टीम ने सभी को प्राथमिक उपचार दिया और फिर घायलों को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया। हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक यात्री की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पहले से बेपटरी हो गई थी मालगाड़ी

झारखंड में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना पर दक्षिण-पूर्व रेलवे के ट्रेन मैनेजर मोहम्मद रेहान ने कहा, “सुबह करीब 3.39 बजे ट्रेन पटरी से उतर गई। घटना का कारण डाउनलाइन में एक मालगाड़ी के पहले से ही डीरेल होना बताया ज रहा है। हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी।

मध्य रेलवे सीपीआरओ डा. स्वप्निल नीला ने कहा, रास्ते में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। 80 फीसद से अधिक यात्रियों को बसों और अन्य प्रमुख माध्यमों से नजदीकी स्टेशनों पर स्थानांतरित कर दिया गया है और उन्हें एक विशेष रेक के साथ आगे की यात्रा करने का विकल्प प्रदान किया जा रहा है।

हेल्प डेस्क स्थापित, नंबर जारी

हावड़ा रेलवे स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। इस हादसे के कारण हावड़ा-तितलागढ़ और खड़कपुर- झारग्राम सहित पांच ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। इसके अलावा बिलासपुर टाटानगर सहित कई ट्रेनों का रूट छोटा कर चलाया जा रहा है रेलवे ने ट्रेन के 80 प्रतिशत यात्रियों को बस से चक्रधरपुर स्टेशन पहुंचाया।

बाकी यात्रियों को निकालने के लिए एक बचाव ट्रेन भी मौके पर पहुंची। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। टाटानगर : 06572290324, चक्रधरपुर:06587 238072, राउरकेला: 06612501072, 06612500244, हावड़ा : 9433357920 03326382217, मुंबई हेल्पलाइन 022-22694040, नागपुर हेल्पलाइन नंबर 7757912790।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button