कोनिया में हर्षः गोल्ड मेडलिस्ट अभिषेक शुक्ल को राज्यपाल ने किया सम्मानित
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की परीक्षा में अर्जित किया सर्वोच्च अंक
भदोही (जितेंद्र पांडेय). संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी से गोल्ड मेडलिस्ट और आचार्य डिग्री धारी अभिषेक शुक्ल को राज्यपाल आनंदी बेन ने सम्मानित किया है। अभिषेक शुक्ल ने आचार्य की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अभिषेक शुक्ल को राज्यपाल आनंदी बेन ने वाराणसी में प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
डीघ विकास खंड के तुलसीकला गांव के निवासी राम अक्षैवर शुक्ल उर्फ वकील के पुत्र अभिषेक शुक्ल ने प्रारंभिक शिक्षा कोनिया क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, धनतुलसी से प्राप्त की। इसके उपरांत कक्षा छह से 12 (मध्यमा) तक की पढ़ाई श्री अन्नपूर्णा ऋषि गुरू कुल ब्रह्मचर्य आश्रम शिवपुर वाराणसी से पूरी की।
बदल रही सुरियावां की सूरतः 40 लाख रुपये से चकाचक होगा सहुआइन का तालाब |
बेटियों का जवाब नहीः 45वें दीक्षांत समारोह में भदोही की शिखा को संस्कृत में गोल्ड |
संस्कृत से इंटरमीडिएट पास करने के पश्चात उच्च शिक्षा के लिए वाराणसी के ही संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में दाखिला लिया, जहां आचार्य की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उन्हें सूबे की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने लखनऊ में सवाई माधो सिंह रजत पदक के साथ 8 सुवर्ण (स्वर्ण) पदकम और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
गौरतलब है कि अभिषेक शुक्ल के दादा महामहोपाध्याय पंडित रामयत्न शुक्ल काशी विद्वत परिषद् के अध्यक्ष रहे और राष्ट्रपति के हाथों पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त किया था। संस्कृत व्याकरण के लिए पूरे भारत में सबसे ज्यादा पुरस्कार पंडित रामयत्न शुक्ल के ही नाम दर्ज है। उन्होंने भारत ही नहीं वरन विदेशों में भी पांडित्य का लोहा मनवाया।
भदोही के अभिषेक को हैदराबाद में मिला सम्मान |
अपने दादा का पदचिन्हों पर चलते हुए अभिषेक शुक्ल भी संस्कृत और संस्कृति के लिए अपना नाम प्रदेश भर में अपना रोशन कर रहे हैं। बेटे अभिषेक शुक्ल को राज्यपाल के हाथों मिले सम्मान पर पिता राम अछैवर शुक्ल गदगद नजर आए। पिता ने कहा, अभिषेक शुरुआत से ही विलक्षण प्रतिभा का धनी रहा। उसने कोनिया के साथ-साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
अभिषेक की सफलता पर रामलीला मैदान में लोगों ने मिठाई बांटकर खुशियां साझा की। इस मौके पर श्रीकांत, छोटेलाल, बबलेश पांडेय, डा. रामाश्रय, भोलानाथ, रामलौटन, संतोष, आशीष, दिनेश, विधायक, लालचंद्र, बहेल्ला, ओम, सुद्धु, गणेश पांडेय, राकेश दिल्ली, डा. उदय नारायण, रामसेवक, डा. शुभम, दीपक कुमार सुंदर, रवींद्र आदि मौजूद रहे।