अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को नहीं दिखानी होगी कोविड जांच रिपोर्ट, टीकाकरण सर्टिफिकेट ही काफी
नई दिल्ली (the live ink desk). इंटरनेशनल यात्रा करने वाले व्यक्तियों को अब अपनी कोविड रिपोर्ट नहीं दिखानी पड़ेगी। अंग्रेजी अखबार द हिंदू में छपी रिपोर्ट के अनुसार भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अब कोविड-19 से जुडी स्क्रीनिंग के लिए सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म मतलब हवाई सुविधा से जुड़ा फार्म नहीं भरना पड़ेगा। इसके अलावा अब यात्रियों को कोविड-19 से जुड़ी नेगेटिव, आरटी पीसीआर रिपोर्ट भी नहीं दिखानी पड़ेगी।
Also Read: चाइनाः हेनान प्रांत में आग से खाक हुई फैक्ट्री, 36 लोगों की मौत, कई लापता
Also Read: सीएचसी सुरियावां को शीघ्र मिलेगा चार बेड का कंगारू मदर केयर सेंटर
मालूम हो कि सोमवार को परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय ने इंटरनेशनल यात्रियों के आगमन के लिए संशोधित दिशा निर्देश जारी किया और कहा कि यह नियम 22 नवंबर से प्रभावी हो रहे हैं। नये दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी यात्रियों के पास उनके देश का कोविड-19 का टीकाकरण सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है और आने वाले सभी यात्रियों का टीकाकरण हुआ हो, यह भी अनिवार्य है। यह नई अधिसूचना सोमवार को परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की गई।