Russia-Ukraine War: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का अमेरिका ने किया स्वागत
नई दिल्ली (the live ink desk). बीते 10 महीने से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का अमेरिका ने स्वागत किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी भी तरह की हिंसा को नकारते हुए कूटनीति का रास्ता अपनाने पर बल दिया था।
इस मामले में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रमुख उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों पर विश्वास करते हैं और उनके दिए गए बयानों का स्वागत करते हैं। वेदांत पटेल ने कहा, हम युद्ध का प्रभाव कमजोर करने के लिए सहयोगियों के साथ समन्वय और बातचीत जारी रखेंगे।
यह भी पढ़ेंः अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए गलत बयानी कर रहे पाक के विदेश मंत्री भुट्टो
यह भी पढ़ेंः सिद्धि प्राप्ति के लिए आशीष दीक्षित ने करवाया खुद का कत्ल, हत्यारोपी दोस्त गिरफ्तार
यह भी पढ़ेंः 24 घंटे भी नहीं बच सका दुष्कर्मी हत्याराः मुठभेड़ में गिरफ्तार, एसओ की जैकेट में लगी गोली
मालूम हो कि एक संवाददाता सम्मेलन में वेदांत पटेल से रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत की स्थिति और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रूस-यूक्रेन युद्ध पर दिए गए बयान पर सवाल पूछा गया था। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच शुक्रवार को फोन पर बातचीत भी हुई थी।
इस बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बारे में फिर से दोहराया है कि आगे का रास्ता, दोनों देशों के बीच बातचीत और कूटनीति के जरिए ही तय हो सकता है। इसके अतिरिक्त पीएम मोदी ने G20 की अध्यक्षता की तैयारियों और विश्व के हालातों पर राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत की।
इससे पहले सितंबर महीने में समरकंद में आयोजित एससीओ सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात के दौरान कहा था कि यह समय युद्ध का नहीं है। कुल मिलाकर एक बार फिर रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर विश्व बिरादरी भारत की तरफ टकटकी लगाए देख रही है।