जीआरपी ने भरा पंचनामा, युवक अमेठी जनपद का तो युवती प्रतापगढ़ की रहने वाली
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). शहरी क्षेत्र में स्थित चिलबिला जंक्शन के पास रविवार को एक युवक व युवती का शव कटा हुआ, क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया। सूचना पर मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अधिकार क्षेत्र जीआरपी का होने के कारण जीआरपी को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची जीआरपी ने मौका मुआयना कर दोनों शवो को चीरघर भेजा।
युवक की पहचान अमेठी, संग्रामपुर के रहने वाले राजेंद्र सरोज व युवती की पहचान प्रतापगढ़, सांगीपुर निवासी ममता के रूप में हुई है। पहचान होने के बाद दोनों के परिजनों को सूचित किया गया। सीओ सिटी शिवनारायण वैस ने बताया कि युवक व युवती के शव रेलवे जंक्शन चिलबिला (प्लेटफार्म) के पास पिलर संख्या 904/26 के पास पाए गए।
शुरुआत में इसकी जानकारी डायल 112 को दी गई। जब मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची तो अधिकार क्षेत्र जीआरपी का मिला। इसके बाद जीआरपी ने आगे की विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों शवों को चीरघर भेजा। सीओ ने बताया कि दोनों की पहचान होगई है।
रविवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती का शव मिलने की सूचना होते ही आसपास के तमाम लोग मौके परजमा हो गए थे। आशंका है कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका थे। मृतक राजेंद्र सरोज (28) पड़ोसी जनपद अमेठी के बड़ागांव, थाना संग्रामपुर का निवासी था, जबकि युवती ममता सरोज (22) प्रतापगढ़ जनपद के ही सांगीपुर थाना क्षेत्र के पिचूरा की रहने वाली थी।
सूचना मिलते ही दोनों के परिजन भी पहुंच गए। प्राथमिक छानबीन में पता चला कि ममता सरोज दर्शन करने के बहाने तो राजेंद्र सरोज पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के बहाने घरसेनिकला था। चिलबिला जंक्शन पर दोनों को घूमते हुए भी देखा गया था।