क्वॉड लीडर्स समिट में लेंगे हिस्सा, पीएम ने ट्वीट कर कहा- बाइडेन, अल्बनीज और फुमियो किशिदा से मिलने के लिए उत्सुक
The live ink desk. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार तड़के संयुक्त राज्य अमेरिका की अपने तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की मेजबानी में हो रहे छठें क्वॉड लीडर्स समिट में हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका रवाना होने से पहले कहा कि मैं क्वॉड समिट में राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मिलने के लिए उत्सुक हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा, यह मंच हिंद प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए काम करने वाले एक समान विचारधारा वाले देशों के एक समूह के रूप में उभरा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत अमेरिका द्विपक्षीय वार्ता को लेकर कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मेरी बैठक अपने लोगों के फायदे और वैश्विक भलाई के लिए होगी। भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को बेहतर बनाने पर जोर दिया जाएगा।
पीएम मोदी अपने अमेरिकी दौरे में न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय से मुलाकात करेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह संयुक्त राष्ट्र महासभा के फ्यूचर ऑफ समिट को भी संबोधित करेंगे। मोदी अमेरिकी संसद को भी संबोधित कर सकते हैं।
हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट में इसका जिक्र किया जा रहा है। 6वें क्वाड शिखर सम्मेलन में जिन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हो सकती है, उसमें आतंकवाद, मनी लांड्रिंग, सुरक्षा और एक दूसरे की हितों की रक्षा करना प्रमुख मुद्दे हैं।
क्वॉड समिट की स्थापना नवंबर, 2017 में की गई थी। इसका मकसद हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन के दबदबे को कम करना और एशिया में भारत की ताकत को बढ़ाना है। इस समूह में भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल है।