अवधराज्य

सड़क दुर्घटना में घायल हुए दूसरे संविदा कर्मी की भी मौत

संविदाकर्मी पंकज केसरवानी की घटनास्थल पर ही हो गई थी मौत

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सोमवार की देर रात शंकरगढ़ (यमुनानगर) थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में घायल दूसरे संविदाकर्मी कीभी मौत हो गई। इलाज के लिए उसे एसआरएन में भर्ती करवाया गया था, जहां बुधवार की सुबह उसने अंतिम सांस ली।

यह हादसा शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बघला रोड, वैसा गांव के पास सोमवार को देर रात हुआ था। जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग में कार्यरत दो संविदाकर्मी किसी कार्य से बाइक लेकर जा रहे थे। इसी दौरान बघला रोड पर बाइक सवार ट्रैक्टर से टकरा गए।

इस हादसे में गंभीर चोट लगने से संविदा कर्मी (बारा पॉवर हाउस) पंकज केसरवानी (32) पुत्र गोविंद केसरवानी की उसी समय मौत हो गई थी। जबकि साथ रहा शंकरगढ़ पावर हाउस का संविदा कर्मी केशव भारतीय (45) गंभीर रूप से घायल हो गया था। लालापुर थाना क्षेत्र के बघला निवासी केशव भारतीया को शुरुआत में स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

हालत गंभीर होने के मद्देनजर केशव भारतीय को रेफर करदिया गया था। इसके बाद उसे स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां आज सुबह इलाज के दौरान केशव की भी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को चीरघर भेजा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button