प्रेरणादायक संस्मरणों का अनूठा संगम है ‘मन की बात’ कार्यक्रम: विनय चौरसिया
भदोही (राजकुमार सरोज). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ के 100 एपिसोड पूरे कर लिए। प्रधानमंत्री की भावनाओं के इस प्रोग्राम को जिलेभर में सुना और देखा गया। भाजपा की जिला व मंडल इकाई ने स्थानीय स्तर पर मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाकर लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जोड़ा गया।
नगर पंचायत सुरियावां में भी मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लोगों को दिखाया और सुनाया गया। स्थानीय लोगों के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने के लिए चेयरमैन पद के भाजपा प्रत्याशी विनय चौरसिया भी मौके पर पहुंचे थे। मन की बात कार्यक्रम के समापन पर भाजपा प्रत्याशी विनय चौरसाय ने कहा, रेडियो पर आने वाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह प्रोग्राम महज एक कार्यक्रम भर नहीं, यह प्रेरणादायक संस्मरणों का अनूठा संगम है, जिससे करोड़ों देशवासियों को असीम ऊर्जा मिलती है।
मन की बात कार्यक्रम में सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात नहीं रहती, उसमें समूचे देश की भावनाएं, अपेक्षाएं शामिल रहती हैं। इस कार्यक्रम के जरिए देशवासियों की बात एक कोने से दूसरे कोने तक आसानी से पहुंचती है। मन की बात कार्यक्रम के जरिए ही बहुत से लोगों के जीवन में आमूल-चूल परिवर्तन आया है। लोगों ने साफ-सफाई को अपनाय़ा। वक्त-जरूरत पड़ने पर लोगों में मदद की भावना का विकास हुआ। कोरोना काल में इसका प्रत्यक्ष उदाहरण सभी ने देखा।
भाजपा प्रत्याशी विनय चौरसिया ने कहा कि मन की बात विषयक इस प्रोग्राम के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम लोगों की जिंदगी से जुड़े किस्से भी सुनाते हैं, जिससे लोगों को सदैव सकारात्मक प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर मूलचंद साहू, अशोक कौशल, बब्बू चौधरी, शक्ति भोजवाल, विनोद चौरसिया, फारुख, वशिष्ठ, यासीन, महेंद्र जायसवाल, दिनेश, अशोक जलान, रमाकांत जायसवाल, मनोज साहू, संजय यादव, बृजेश सिंह, मूलचंद साहू, मनीष जायसवाल, रामजी भोजवाल, विनोद, बनारसी पासी, रऊफ हाशमी, जलालुद्दीन सिद्दीकी, रसीद हाशमी, शेर अली, मुहर्रम अली, जिलानी, सलमान, दिनेश, पवन, संजय, शिवबाबू गौतम, कड़ेदीन सरोज, बेंचू सरोज, सलामत अली, लालजी प्रजापति, शालिकराम गौतम आदि मौजूद रहे।