पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मनाई गई लौहपुरुष की जयंती
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती आज समूचे जनपद में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय महजूदा में खंड शिक्षा अधिकारी सुमन केसरवानी ने वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करते श्रद्धासुमन अर्पित किया, साथ ही सभी को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई।
बीईओ सुमन केसरवानी ने बताया, सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 में गुजरात के नडियाद में हुआ था। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लौहपुरुष की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने का संकल्प लिया था। इस मौके पर जिला आदर्श शिक्षक डॉक्टर ओमप्रकाश मिश्र (प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय बनकट) ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी और लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 147वीं जयंती है।
यह भी पढ़ेंः विज्ञान प्रदर्शनी में आदित्य शुक्ल प्रथम, टॉप टेन बच्चों को किया गया पुरस्कृत
यह भी पढ़ेंः गैरइरादतन हत्या के अभियुक्त को पांच वर्ष की कठोर सजा, 15 हजार जुर्माना
वह भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और भारत के पहले गृह मंत्री भी थे। सरदार पटेल को रियासतों के भारतीय संघ में शांतिपूर्ण एकीकरण और भारत की राजनीति में एकीकरण का श्रेय दिया जाता है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक और चित्रकला प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। इस मौके पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय महजूदा के प्रधानाध्यापक रमापति पांडेय एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।