पूर्वांचल

81 निरंकारी भक्तों ने किया रक्तदानः जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बढ़ाया उत्साह

भदोही (संजय सिंह). संत निरंकारी मिशन द्वारा बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। रजपुरा चौराहा स्थित (भदोही) संत निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ पूर्वाह्न दस बजे किया गया, जो दोपहर दो बजे तक चला। इस दौरान रक्तदान शिविर में 81 निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर में भक्तों का उत्साह बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी गौरांग राठी भी पहुंचे थे। जिलाधिकारी ने कहा, समाज के हर एक नागरिक को रक्तदान करना चाहिए। यह मानव कल्याण के लिए अनुकरणीय कदम है। एक व्यक्ति रक्तदान करता है तो उसके बदले चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान करके जहां किसी की जान बचाते हैं, वहीं सेहत भी अच्छी रहती है।

 जिस परमात्मा की भक्ति करते हैं, पहले उसे जानिएः न्याधर दुबे
सीआरपीएफ एवं प्रिम रोज़ शिक्षा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

रक्तदान शिविर में कुल 81 निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया। रक्तदान के लिए कुल 112 लोगों (63 पुरुष, 49 महिलाएं) ने पंजीकरण करवाया था। स्थानीय संयोजक राजेश कुमार ने बताया कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह 1986 में पहली बार लोगों को उत्साहित किया था कि रक्त नाड़ियों में बहाना चाहिए, न कि नालियों में। तब से लेकर आज तक निरंकारी मिशन के भक्त बड़े ही उत्साह और लगन के साथ रक्तदान करते आ रहे है।

बताया कि सद्गुरु माता सुदीक्षा महाराज का संदेश भक्तों के लिए रक्त का दान पहले से ही भक्ति का एक अभिन्न अंग बन चुका है और निरंकारी मिशन के सेवादार सदैव ही निस्वार्थ भाव से जनकल्याण की सेवा करने के लिए निरंतर तत्पर रहते हैं।

रक्त संग्रह के लिए ब्लड बैंक महाराजा चेत सिंह, ज्ञानपुर (भदोही) राजकीय ब्लड बैंक और मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल प्रयागराज की टीम मौजूद रही।

 हिंदी व्याकरण प्रतियोगिताः 35 स्कूलों के 530 छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा
छात्र-छात्राओं ने दी स्वच्छांजलिः गोपाल विद्यालय परिसर में चला स्वच्छता अभियान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button