पूर्वांचल

गांधी जयंती पर खुशबू पाल समेत चार बच्चों को मिला औराई मेमोरियल अवार्ड

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। लोगों ने गांधी और शास्त्री के त्याग, आदर्शों पर चर्चा करते हुए नमन किया। इस दौरान बीते वर्ष शारदीय नवरात्रि के पर्व पर पूजा पंडाल में हुए भीषण अग्निकांड को समर्पित औराई मेमोरियल स्कालरशिप की घोषणा की गई।

प्रथम वर्ष यह पुरस्कार उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवास की कक्षा आठ की छात्रा खुशबू पाल समेत चार बच्चों को दिया गया। इस अवार्ड में खुशबू पाल को छात्रवृत्ति प्रमाणपत्र, शील्ड और 2100 रुपये प्रदान किए गए। दूसरी तरफ गांधी व शास्त्री जयंती पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि गांधी के विचार आज के युग में भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने आजादी के दौर में थे। उन्होंने सत्य एवं अहिंसा को मानवतावादी दृष्टिकोण का श्रेष्ठतम विचार बताया। इसके अलावा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी गांधी और शास्त्री को आधुनिक भारत का निर्माता करार दिया।

 डिप्टी सीएम ने राष्ट्रपिता को किया नमन, स्वच्छता प्रहरियों से किया संवाद
बच्चों ने स्वच्छता रैली निकाल महात्मा गांधी और गुदड़ी के लाल को किया नमन

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि गांधी और शास्त्री दोनों ने ही देश हित में अपने निजी हितों की तिलांजलि दी। बीएसए ने कहा कि हमें, ऐसे महापुरुषों के जीवन से शिक्षा लेते हुए देश और समाज हित को सर्वप्रथम स्थान देना चाहिए।

अग्निकांड का शिकार हुए लोगों को दी श्रद्धांजलिः इसके पश्चात जिलाधिकारी की अगुवाई में सभी ने बीते साल औराई में हुए भीषण अग्निकांड की बरसी पर आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। जिलाधिकारी ने कक्षा पांच एवं आठ के छात्रों के लिए औराई मेमोरियल स्कॉलरशिप का शुभारंभ करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अग्निकांड में हुई क्षति को कभी पूरा नहीं किया जा सकता, किन्तु उनकी याद में इस योजना की शुरुआत उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

बेखौफ चोरों ने ग्राहक सेवा केंद्र में लगाई सेंध, नगदी और लैपटाप उड़ाया
 राष्ट्रपिता बापू और शास्त्री के आदर्श अनुकरणीयः अजय संतोषी

औराई मेमोरियल अवार्ड के लिए होगी परीक्षाः जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी वर्षों में विद्यालय स्तर से होते हुए विकासखंड स्तर और जनपद स्तर पर परीक्षा आयोजित कर मेधावियों का चयन किया जाएगा और चयनित मेधावियों को औराई मेमोरियल स्कॉलरशिप से प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, एसआरजी, नवोदय विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र, परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक के साथ विनय पांडेय, रत्नेश पांडेय, विवेक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button