अपराध समाचार

Jaunpur: पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामिया अपराधी ढेर

जौनपुर जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हुई पुलिस से मुठभेड़

आटोमेटिक कार्बाइन, पिस्टल बरामद, अंधेरे का लाभ उठाकर एक अपराधी फरार

जौनपुर (the live ink desk). जौनपुर जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में पेशेवर अपराधी विनोद की मौत हो गई। विनोद के ऊपर एडीजी जोन वाराणसी की तरफ से एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। बदलापुर थाना पुलिस और स्वाट टीम ने मौके से एक आटोमेटिक कार्बाइन और पिस्टल बरामद की है।

मुठभेड़ की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद घायल विनोद को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। विनोद कुमार सिंह सरपतहा थाना क्षेत्र के छीटमपट्टी का रहने वाला था। एडीजी जोन वाराणसी की तरफ से विनोद के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस टीम को मुठभेड़ स्थल से एक आटोमेटिक कार्बाइन, एक 32 एमएम की पिस्टल बरामद हुई है। एसएसपी ने बताया कि विनोद ने जनपद में एक-दो दिन पहले ही डाक्टरों से रंगदारी मांगी थी।

यह भी पढ़ेंः बैरियर तोड़ रेलवे ट्रैक पर पहुंची कार, ट्रेन आती देख भाग निकले कार सवार

ससुराल में बस गया था विनोद कुमारः मूलरूप से सरपतहा के छीटमपट्टी निवासी विनोद कुमार सिंह पुत्र स्व. रणजीत सिंह मौजूदा समय में अपनी ससुराल में रह रहा था। उसने छीटमपट्टी की अपनी सारी प्रापर्टी बेच दी थी। इसके बाद वह अपनी ससुराल में बस गया था। जरायम की दुनिया में विनोद कुमार सिंह का नाम वर्ष 2004 में आया था। विनोद के खिलाफ हत्या, लूट, छिनैती, रंगदारी मांगने जैसे मामलों के कुल 25 मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है।

यह भी पढ़ेंः घूरपुर में हुई मुठभेड़ में धरा गया ड्रग माफिया, विभिन्न थानों में दर्ज हैं 30 मुकदमे

वाहन पर खलासी का काम करता था विनोदः बदलापुर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में मारे गए विनोद कुमार सिंह के माता-पिता की मौत हो चुकी थी। पिता का निधन तकरीबन 15 बरस पहले हो गया था। शुरुआत में विनोद एक वाहन पर बतौर खलासी का काम करता था। विनोद चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। बताया जाता है कि शादी होने के बाद विनोद ने अपने हिस्से की जमीन बेच दी और खुटहन थाना क्षेत्र में स्थित अपनी ससुराल में चला गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button