अपराध समाचार

जालसाज को मुंबई से ले आई लालगंज पुलिस, दो अन्य अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को लालगंज कोतवाली पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। लालगंज के इंस्पेक्टर विजयकांत सत्यार्थी ने बताया कि धारा 419, 420, 467, 468, 471 के मामले में सतनाम सिंह वांछित चल रहाथा।

उसकी गिरफ्तारी के लिए कोतवाली की पुलिस टीम मंबई गई और मुंबई पुलिस के सहयोग से आरोपी सतनाम सिंह पुत्र जसवंत सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी सतनाम सिंह मुंबई, अंधेरी वेस्ट की अदिति बिल्डिंग फ्लैट संख्या 201 (टेलीफोन एक्सचेंज के सामने) का निवासी है। मुखबिर की सूचना यह गिरफ्तारी उसके घर के पास से ही की गई है। उसके कब्जे से एक मोबाइल बरामद किया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को यहां लाया गया।

 मैनेजर ने ही रची लूट की साजिश, 24 घंटे में नगदी के साथ आरोपी सूरज बिंद गिरफ्तार
13 मवेशियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, दो वाहनों में की जा रही थी तस्करी

दूसरी गिरफ्तारी कुंडा कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के मामले में की है। एसआई रविशंकर तिवारी ने हमराहियों के साथ धारा 363, 366, 376, 504, 506 व 3/4 पाक्सो एक्ट में वांछित चल रहे अभय कुमार पुत्र हरिकेश सरोज को स्टेट बैंक तिराहा, मनगढ़ के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी कुंडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हिसामपुर, मनगढ़ का निवासी है।

जबकि तीसरी गिरफ्तारी रानीगंज थाने के दरोगा शालिकराम शुक्ल ने की है। सब इंस्पेक्टर शालिकराम शुक्ल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसटी नं0 734/2016 धारा 147, 148, 149, 308, 324, 323, 504, 506, 452 के वारंटी भाईलाल पुत्र भभूती (ग्राम संडौरा, थाना रानीगंज) को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया है।

नाबालिग से दुष्कर्म का वांछित शिवराजपुर से गिरफ्तार
 ग्राहकों की संतुष्टि ही बैंक आफ बड़ौदा की पहली प्राथमिकताः प्राची

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button