अपराध समाचार

चोरी की घटना का खुलासाः पीतल के बर्तन, मोबाइल संग दो चोर गिरफ्तार

बंद मकान में शातिर चोरों ने साफ किया था हाथ, तमंचा संग कारतूस भी बरामद

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). सुरियावां थाना क्षेत्र के छतरीपुर गांव में स्थित बंद मकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार (thieves arrested) करते हुए उनके कब्जे से पीतल के बर्तन, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया है। पूछताछ के बाद दोनों चोरों का चालान भेज दिया गया है। छतरीपुर निवासी भुक्तभोगी गौतम कुमार उपाध्याय की तहरीर पर पुलिस ने धारा- 457, 380 का केस दर्ज किया था।

Also Read: पूर्वांचल महाशिवरात्रि का पर्व कल, हरिहरनाथ धाम पहुंचे जिलाधिकारी

Also Read: बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर धारा 144 प्रभावी, 31 मार्च तक प्रभावी रहेगा आदेश

यह जानकारी देते हुए सुरियावां थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी के उक्त मामले की जांच के दौरान सटीक मुखबिरी पर राहुल कुमार दुबे उर्फ निहाल दुबे पुत्र योगेश कुमार दुबे (निवासी बनकट, सुरियावां) और मोनू सरोज पुत्र रामपति सरोज (निवासी कृष्णापुर, सुरियावां) को गिरफ्तार किया गया। इनसे पूछताछ की गई और इनकी निशानदेही पर चोरी गए पीतल के दो अदद बर्तन, एक मोबाइल और एक अदद तमंचा बरामद किया गया है। उक्त गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा-411 की बढ़ोतरी करते हुए आर्म्स एक्ट का भी केस दर्ज किया गया है। दोनों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button