अपराध समाचार

प्रयागराजः फांसी के फंदे पर लटकता मिला MBBS की छात्रा का शव

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज की छात्रा का शव फांसी के फंदे पर पाया गया। 2020 बैंच की एमबीबीएस की छात्रा थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रही थी। हास्टल के कमरे में छात्रा श्रुति श्रीवास्तव (23) का शव मिलने की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ प्राचार्य भी मौके पर पहुंचे।

घटना की जानकारी परिजनों को देने के साथ ही आगे की विधिक कार्यवाही करते हुए शव को चीरघर भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्रा के अवसाद में होने की बात भी सामने आ रही है।

अंजली, खुशी, शैलेष और अरमान को व्यक्तिगत खिताब, सोरांव को ओवरआल चैंपियनशिप
नियमित करवाएं मेडिकल स्टोर व पैथालाजी सेंटर की जांच, नकली दवाओं पर लगाएं रोक

श्रुति श्रीवास्तव के कमरे के आसपास रहने वाली छात्राओं का कहना है कि श्रुति के कमरे का दरवाजा काफी देर से नहीं खुला तो खिड़की से झांककर अंदर देखा गया। अंदर कमरे में वह फांसी के फंदे से लटक रही थी। तुरंत इसकी सूचना मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एसपी सिंह को दी गई।

एसपी सिंह मौके पहुंचे और उन्होंने नजदीकी पुलिस थाने में सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा। प्राचार्य एसपी सिंह का कहना है कि छात्रा काफी दिनों से गुमसुम रहती थी। वह डिप्रेशन का शिकार थी। पुलिस ने छात्रा के मोबाइल को कब्जे में लिया है। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button