अपराध समाचार

टायर फटने से बेकाबू हुई कार ट्रक से भिड़ी, पांच लोगों की मौत

देवरिया (the live ink desk). जिले के भाटपार रानी क्षेत्र में हुए भीषण हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार का टायर फटने से रफ्तार में रही कार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार पांच लोग असमय काल कवलित हो गए। इस हादसे की सूचना जैसे ही कार सवार लोगों के घर पहुंची, कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए।

सूचना पर आई पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से सभी घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। यह हादसा जनपद के भाटपाररानी थाना क्षेत्र में मझौलीराज-मैरवा मार्ग पर बहियारी बघेल गांव के पास हुआ।

बारातियों से भरी बोलेरोपेड़ से टकराई, चार लोगों की मौत, तीन गंभीर
मुंडन संस्कार के लिए जा रहे लोगों से भरी नाव पलटी, तीन शव बरामद, सर्च आपरेशन जारी

जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर कस्बे के भरटोला वार्ड निवासी अधिवक्ता  आनंद प्रकाश मिश्र एक रिश्तेदारी में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मैरवा बाबा हरेरामधाम जा रहे थे। कार उनके साथ परिवार के कुल नौ सदस्य थे। जैसे ही यह कार मझौलीराज-मैरवा मार्ग पर बहियारी बघेल गांव के पास पहुंची, कार का अगला टायर फट गया। इस वजह से कार बेकाबू हो गई और सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। यह हादसा इतना जोरदार था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

सोमवार सुबह हुए इस हादसे के बाद मौके पर राहगीरों का मजमा लग गया। सूचना होते ही भाटपार रानी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कार सवार लोगों को निकालकर अस्पताल लेजाया गया, लेकिन पांच लोगों को बचाया नहीं जा सका। इस हादसे में प्रमिला मिश्रा पत्नी श्रीप्रकाश मिश्र, त्रिशूली देवी पत्नी आनंद प्रकाश मिश्र, गीता मिश्रा पत्नी चंद्रप्रकाश मिश्र, सिद्धि पुत्री रिंकू तिवारी और कार चालक अरशद को मृत घोषित कर दिया गया है।

इस हादसे में रिंकू, कान्हा, देवेश और अंजना तिवारी का इलाज चल रहा है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पर एसडीएम संजीव उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी विनय यादव समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।

Pratapgarh: पुलिस कस्टडी में पेशी पर आए कैदी पर हमला, हमलावर हिरासत में
गंगा में स्नान के दौरान दो युवक डूबे, गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी
आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े युवक की गिरकर मौत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button